सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री ने आज बेशक फिल्मी पर्दे से दूरियां बना ली हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भाग्यश्री काफी एक्टिव रहती हैं. सलमान खान के साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म की और इस फिल्म में उनको दर्शकों का खूब प्यार मिला हालांकि इस फिल्म के बाद वो शादी के बंधन में बंध गईं और इंडस्ट्री में काम करने के लिए उन्होंने रख दी एक शर्त. वो शर्त क्या थी उस पर हम बाद में बात करेंगे लेकिन उससे पहले आपको हम बताते हैं 48 साल की ये अभिनेत्री आज दिखती कैसी हैं और खुद को फिट रखने के लिए करती क्या हैं.
नई दिल्ली: फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री तो आपको याद ही होंगी. आज बेशक उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरियां बना ली हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भाग्यश्री काफी एक्टिव रहती हैं. सलमान खान के साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म की और इस फिल्म में उनको दर्शकों का खूब प्यार मिला. हालांकि मैंने प्यार किया के बाद भाग्यश्री शादी के बंधन में बंध गईं और इंडस्ट्री में काम करने के लिए उन्होंने रख दी एक शर्त. वो शर्त क्या थी उस पर हम बाद में बात करेंगे लेकिन उससे पहले आपको हम बताते हैं 48 साल की ये अभिनेत्री आज दिखती कैसी हैं और खुद को फिट रखने के लिए करती क्या हैं.
बता दें भाग्यश्री दो बच्चों की मां हैं और खबरें तो ये भी आ रही थीं कि उनका बेटे भी बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान उनकी मदद करेंगे. तो दो बच्चों की मां होने के बाद भी भाग्यश्री ने खुद को कितना फिट रखा है, इस तस्वीरों में देखिए. भाग्यश्री कि फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में रिलीज हुई थी और अब इतने साल बाद भी उनके चेहरे पर वहीं नूर देखने को मिल रहा है. अब आप सोच रहे होंगे भी इस फिटनेस और खूबसूरती का आखिर राज क्या है तो चलिए आपको भाग्यश्री के कुछ वीडियोज दिखाते हैं कि और अपनी डेली दिनचर्या में क्या करती हैं जिससे वो इतनी फिट रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/BecCuXxF7JP/?hl=en&taken-by=bhagyashree.online
दरअसल भाग्यश्री खुद को फिट रखने के लिए डेली एक्सरसाइज और योगा करती हैं. अपने परिवार के साथ वो बेदह खुश हैं. ऊपर खबर में हम चर्चा कर रहे थे कि इंडस्ट्री में दोबारा आने के लिए उन्होंने शर्त रखती थी. तो बताते हैं कि वो शर्त क्या थी. भाग्यश्री ने कहा था कि वो फिल्मों में तभी काम करेंगी जब उनके पति हिमालय दासानी उनके हीरो होंगे, भाग्यश्री की ये बात कई निर्देशकों के गले नहीं उतरी लेकिन इसके बावजूद दो तीन फिल्मों में वो अपने पति के साथ नजर आईं. भाग्यश्री ने तमिल, कन्नड, तेलुगू और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें मैंने प्यार किया जैसी पहचान कभी मिल नहीं पाई. छोटे पर्दे से अभिनय की शुरूआत करने वाली भाग्यश्री आखिरी बार लौट आओ त्रिशा धारावाहिक में नजर आई थीं.
https://www.instagram.com/p/BeVI-jkF8FX/?hl=en&taken-by=bhagyashree.online
https://www.instagram.com/p/BdXFcOuFcE7/?hl=en&taken-by=bhagyashree.online
https://www.instagram.com/p/BdO5c4ulEea/?hl=en&taken-by=bhagyashree.online
https://www.instagram.com/p/BcuXIBclLDf/?hl=en&taken-by=bhagyashree.online
बाहुबली के राइटर ने लिखी शाहरुख खान के लिए फिल्म, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म !
कैटरीना कैफ के बाद अब इसाबेल कैफ को लॉन्च करेंगे सलमान खान!