लॉस एजेंलिस. कैलिफोर्निया की जंगलों में भीषण आग की खबर है. मात्र 3 घंटों के अंदर आग ने 2,000 एकड़ से अधिक जंगल को अपने आगोश में ले लिया है. आग की लपटों को देखते हुए आसपास की जगहों को खाली करा दी गया है.
आग पर हेलिकॉप्टर और दमकलकर्मी से काबूू पाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज हवा के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं.
आग की वजह राजमार्ग से उतरे एक वाहन से निकली चंगारी बताई जा रही है. हालांकि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि 2009 के बाद यह सबसे भीषण आग है.