Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कैलिफोर्निया की जंगलों में भीषण आग, 2000 एकड़ तक फैली

कैलिफोर्निया की जंगलों में भीषण आग, 2000 एकड़ तक फैली

लॉस एंजेलिस के एंजेल्स नेशनल फॉरेस्ट और एजुसा व दुआर्ते की तलहटी में भीषण आग की खबर है. मात्र 3 घंटों के अंदर आग ने 2,000 एकड़ से अधिक जंगल को अपने आगोश में ले लिया है. आग की लपटों को देखते हुए लॉस एंजेलिस के आसपास की जगहें खाली करा दी गई हैं.

Advertisement
  • June 21, 2016 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लॉस एजेंलिस. कैलिफोर्निया की जंगलों में भीषण आग की खबर है. मात्र 3 घंटों के अंदर आग ने 2,000 एकड़ से अधिक जंगल को अपने आगोश में ले लिया है. आग की लपटों को देखते हुए आसपास की जगहों को खाली करा दी गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आग पर हेलिकॉप्टर और दमकलकर्मी से काबूू पाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज हवा के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
आग की वजह राजमार्ग से उतरे एक वाहन से निकली चंगारी बताई जा रही है. हालांकि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि 2009 के बाद यह सबसे भीषण आग है.

Tags

Advertisement