नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मारने पहुंचे 19 साल के एक ब्रिटिश युवक को गिरफ्तार किया गया है. लास वेगास में ट्रंप की एक रैली में सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक छीनने की कोशिश में गिरफ्तार युवक से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है.
गिरफ्तार युवक माइकल स्टीवन सैंडफोर्ड ब्रिटिश नागरिक है. कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेज के आधार पर कहा जा रहा है कि सैंडफोर्ड ट्रंप को जान से मारने के लिए ही गार्ड से बंदूक छिन रहा है. उसे जल्द ही नेवादा कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में 5 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होगी.
कोर्ट को दी गई जानकारी के मुताबिक सैंडफोर्ड शनिवार को ट्रेजर आइलैंड कसीनो में हुए डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गया था. वहां वह एक सिक्योरिटी गार्ड के पास गया. उसने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप से ऑटोग्राफ लेना चाहता है. गार्ड के हल्के ढीले पड़ते ही उसने बंदूक छीनने की कोशिश की. इसके बाद कई गार्ड्स ने मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया.