कासगंज हिंसा: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने कासगंज में हुई हिंसा की निंदा करते हुए इसे प्रदेश के लिए कलंक बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटना किसी के लिए भी शोभादायक नहीं हैं. साथ ही उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
लखनऊः यूपी के कासगंज में हुई हिंसा को राज्य के राज्यपाल राम नाईक ने सूबे के लिए कलंक बताया. सोमवार को महाराणा प्रताप के परनिर्वाण दिवस के मौके पर राज्यपाल ने कहा कि कासगंज की घटना किसी के लिए भी शोभादायक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे कदम उठाए कि ऐसी घटना फिर ना हो. लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राम नाईक ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बाते कहीं.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिंसा में मारे गए चंदन के परिवार वालों ने प्रशासन से मुआवजे की राशि लेने से इनकार कर दिया. बता दें कि रविवार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चंदन के परिवार वालों को 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था. जिस पर चंदन के घर वालों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए. बता दें कि कासगंज में तीन दिन की लगातार हिंसा के बाद आज शांति है. हिंसा के चौथे दिन शहर में आज जिंदगी पटरी पर लौट रही है. हालांकि अभी भी प्रभावित इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. पुलिस नामजद आरोपियों के घरों में दबिश दे रही है. पुलिस के अनुसार बब्लू नाम के आरोपी के घर से हथियार भी बरामद हुए हैं.
Jo #Kasganj mein hua woh kisi ko bhi shobha dayak nahi hai. Wahan jo ghatna hui woh UP ke liye kalank ke roop mein hui hai. Sarkaar uski jaanch kar rahi hai. Sarkaar aise kadam uthaye ke phir se aisa na ho: Uttar Pradesh Governor Ram Naik in Lucknow #KasganjClashes pic.twitter.com/ZGL7gGMsjZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2018
यह भी पढ़ें- कासगंज हिंसा के लिए विपक्ष ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- राज्य में ध्वस्त है कानून व्यवस्था
कासगंज हिंसा: CM योगी आदित्यनाथ ने किया मृतक चंदन के परिजनों को 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान