Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कैट फाइट जारी, कैटरीना को लेकर दीपिका ने दिया ये करारा जवाब

कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कैट फाइट जारी, कैटरीना को लेकर दीपिका ने दिया ये करारा जवाब

पद्मावत फिल्म में रानी पद्मावती का रोल निभाने वाली दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनीषा पादुकोण के साथ नेहा धूपिया के चैट शो Vogue BFFs में पहुंचीं. जहां दोनों ने जमकर मस्ती की और कई सवालों के जवाब दिये. इस बीच दीपिका पादुकोण से उनके रिलेशनशिप और सगाई के बारे में पूछा गया. साथ ही दीपिका पादुकोण से कैटरीना कैफ से जुड़े सवाल भी पूछे गए.

Advertisement
Deepika Padukone
  • January 29, 2018 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. पद्मावत फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं दीपिका पादुकोण, हाल में ही नेहा धूपिहा के शो में पहुंचीं. रविवार को प्रसारित हुए नेहा धूपिया के टॉक शो Vogue BFFs में दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनीषा पादुकोण के साथ नजर आईं. जहां दोनों ने मिलकर जमकर मस्ती की. इस दौरान दीपिका ने ऐसे कई सवालों के जवाब भी दिए जिन्हें हर कोई बेसब्री से जानना चाहता है. इस दौरान दीपिका से नेहा ने उनकी शादी व सगाई की खबरों के बारे में भी पूछा.

नेहा धूपिया ने अपने चैट शो Vogue BFFs में पूछा कि दीपिका क्या तुम्हारी शादी हो चुकी है? इस पर दीपिका तुरंत अपनी खाली उंगिलयां दिखाती हैं. जिससे जरिए उनका मतलब था कि मेरी सगाई हुई होती तो मेरी उंगली में सगाई की अंगूठी जरूर होती. जबकि इस सवाल पर अनीषा चुटकी लेते हुए कहती हैं कि दीपिका पिछले चार सालों से किसी के साथ एंगेज्ड है.

वहीं शो में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से जुड़ा सवाल पूछा गया. दरअसल शो में इस सवाल को थोड़ा घूमा फिराकर पूछा गया. नेहा ने पूछा कि क्या वह अपनी शादी में कैटरीना को इंवाइट करेंगी तो दीपिका ने सीधे सीधे इसका जवाब दिया कि नहीं. इस करारे जवाब को सुनकर ये तो ज्ञात हो गया है कि अभी भी दोनों अभिनेत्रियों की खटपट जारी है. गौरतलब है कि दीपिका ने अपने और रणबीर सिंह के ब्रेकअप की वजह कैटरीना को ही माना था. दोनों की कैट फाइट से सभी वाकिफ हैं.

दीपिका पादुकोण हैं महेंद्र सिंह धोनी की फैन तो बहन अनीषा पादुकोण चाहती हैं कि धोनी ले लें संन्यास

पद्मावत विवाद से आहत दीपिका पादुकोण अब नही करेंगी ऐतिहासिक फिल्में

https://www.youtube.com/watch?v=lYaRw8qOq5c

Tags

Advertisement