टीम इंडिया के स्टार कप्तान और साल के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर विराट कोहली जोहानिसबर्ग टेस्ट से 12 अंक जुटाकर टेस्ट बल्लेबाजों की सर्वकालिक खिलाड़ी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को पछाड़ने में सफल रहे.
दुबई.टीम इंडिया के स्टार कप्तान और साल के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर विराट कोहली जोहानिसबर्ग टेस्ट से 12 अंक जुटाकर टेस्ट बल्लेबाजों की सर्वकालिक खिलाड़ी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को पछाड़ने में सफल रहे. विराट कोहली ने तीसरे और अंतिम टेस्ट की शुरुआत 900 अंक से की थी और इस मुकाबले से उन्होंने 54 रन और 41 रन की बदौलत 12 अंक जुटाए. उनके अब 912 अंक हैं और वह सर्वकालिक सूची में 26वें स्थान पर काबिज हैं, जिसमें डॉन ब्रैडमैन 961 अंक लेकर शीर्ष पर हैं. रैंकिंग में मौजूदा नंबर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 947 अंक के साथ सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
विराट कोहली ने इस तरह 31वें से 26वें स्थान पर सीधे छलांग लगाई और उन्होंने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (911), इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन (909), दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला (900), वेस्टइंडीज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल (901) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (900) को पीछे छोड़ा. विराट कोहली इसके साथ ही भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के करीब पहुंच गए हैं, जिनके 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के बाद 916 अंक हुए थे. विराट कोहली पांच अंक जुटाने के बाद सुनील गावस्कर से आगे निकल सकते हैं. भारतीय कप्तान के पास अब जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट या अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में और अंक जुटाने का मौका होगा. रैंकिंग में सुधार करने वाले अन्य बल्लेबाजों में अमला, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं.
📈 Virat Kohli moves past West Indies legend Brian Lara in the all-time ICC Rankings for Test Batsmen, and closes the gap on Sunil Gavaskar.
👉 https://t.co/kcbh5Aw2nT pic.twitter.com/WVMLje1Wmo
— ICC (@ICC) January 28, 2018
📈 Virat Kohli has moved past West Indies legend Brian Lara in the all-time ICC Rankings for Test Batsmen.
👉 https://t.co/kcbh5Aw2nT pic.twitter.com/9uOJaWBRZp
— ICC (@ICC) January 28, 2018