Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • खाने के बाद सिगरेट का सेवन हो सकता है जानलेवा, यकीन नहीं आता तो पढ़िए ये रिपोर्ट!

खाने के बाद सिगरेट का सेवन हो सकता है जानलेवा, यकीन नहीं आता तो पढ़िए ये रिपोर्ट!

आज के युग में सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू का चलन बढ़ता जा रहा है. सभी लोगों को मालूम है कि नशीले पदार्थों का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है फिर भी लोग इन बुरी आदतों को नहीं छोड़ते हैं. वैसे तो सिगरेट पीना हर समय ही खतरनाक होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने के बाद सिगरेट पीना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है

Advertisement
cigarette smoking
  • January 29, 2018 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आज के युग में सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू का चलन बढ़ता जा रहा है. आजकल केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी इन सबका भारी मात्रा में सेवन कर रही हैं. हालांकि, सभी लोगों को मालूम है कि नशीले पदार्थों का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है फिर भी लोग इन बुरी आदतों को नहीं छोड़ते हैं. वैसे तो सिगरेट पीना हर समय ही खतरनाक होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने के बाद सिगरेट पीना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

ऐसे तो सिगरेट पीना हर समय के लिए खतरनाक है लेकिन इस मामले में डॉक्टरों का मानना है कि भोजन करने के ठीक बाद सिगरेट पीने से इंसान के शरीर पर 10 प्रतिशत ज्यादा गलत प्रभाव पड़ता है. इसका मतलब है कि खाने के बाद 1 सिगरेट करीब 10 सिगरेट के बराबर आपके शरीर को नुकसान पहुंचाती है. दरअसल जब आप पेट भर के भोजन कर लेते हैं तो शरीर का पाचन तंत्र पूरी बॉडी को प्रभावित करता है और ऐसे समय सिगरेट पीना ज्यादा घातक हो जाता है.

इस बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि खाना खाने के तुरंत बाद सिगरेट का सेवन करने से फेफड़ों और आंत के कैंसर होने की संभावनाएं काफी अधिक हो जाती हैं. लेकिन इसके विपरीत यह पाया गया है कि सिगरेट के आदि लोगों को खाना खाने के बाद तुरंत सिगरेट पीने का मन होता है. वैसे तो सिगरेट पीना बिल्कुल खराब है लेकिन अगर आप ऐसे लोगों की श्रेणी में आते हैं जिन्हें खाने के तुरंत बाद सिगरेट चाहिए तो कम से कम खाने और सिगरेट के बीच का अंतर 20 मिनट रखना चाहिए.

ड्रिंक करते समय न करें इन 5 चीजों का सेवन, बिगड़ सकती है सेहत

नाबालिग को सिगरेट न देने पर भारतीय दुकानदार की लंदन में पीट-पीटकर हत्या

 

Tags

Advertisement