Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: कासगंज में तीसरे दिन भी बवाल, इंटरनेट बंद, ड्रोन से नजर रख रहा पुलिस प्रशासन

UP: कासगंज में तीसरे दिन भी बवाल, इंटरनेट बंद, ड्रोन से नजर रख रहा पुलिस प्रशासन

यूपी के कासगंज में तीसरे दिन भी एक दुकान में आग लगा दी गई. IG संजीव कुमार ने कहा कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मृतक की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. शनिवार को कासगंज में कई जगह पर आगजनी हुई थी. पुलिस ने 27 जनवरी को ही कासगंज की सीमाओं को सील कर राजनेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Advertisement
UP Kasganj Clash update कासगंज हिंसा
  • January 28, 2018 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा को लेकर शुरू हुए विवाद का असर तीसरे दिन रविवार को भी नजर आया. उपद्रवियों ने रविवार सुबह एक एक दुकान में आग लगा दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस प्रसाशन ने कासगंज को पूरी तरह से सील कर रखा है. ड्रोन के जरिए पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है. आईजी संजीव कुमार ने दोपहर बाद बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस पूरे मामले में आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

हिंसा में मारे गए युवक चंदन कुमार गुप्ता का हत्यारोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की जिसमें उसके घर से देशी बम और पिस्टल बरामद हुए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 27 जनवरी रात से 28 जनवरी रात 10 बजे तक इंटरनेट पर भी रोक लगा दी है. शनिवार को ही पुलिस प्रशासन ने राजनेताओं के कासगंज में घुसने पर पाबंदी लगा दी थी. हिंसा में चंदन कुमार गुप्ता की मौत की जांच के आदेश एसआईटी को दिए हैं. शनिवार को उपद्रवियों ने बसों और दुकानों में आग लगा दी थी.

बता दें कि 26 जनवरी को सांप्रदायिक हिंसा केवल तिरंगा यात्रा के लिए रास्ता न देने के लिए हुई थी, क्योंकि दूसरे पक्ष के लोग तिरंगा फहराने के लिए सड़कों पर कुर्सी लगा रहे थे. बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों ने रास्ता देने की मांग की लेकिन दूसरे समुदाय द्वारा तिरंगा फहराए जाने तक का इंतजार करने के लिए कहा गया. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और मामले ने हिंसक रूप ले लिया. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

यूपीः कासगंज में रविवार को भी हुई आगजनी, तलाशी के दौरान आरोपी के घर से मिले क्रूड बम

UP: कासगंज में दूसरे दिन भी हालात बेकाबू, उपद्रवियों ने कई बसों और दुकानों में लगाई आग

Tags

Advertisement