Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन ने शेयर की 6 पैक एब्स वाली तस्वीर तो तापसी पन्नू बोलीं- प्लीज खाना खा ले, नहीं तो…

वरुण धवन ने शेयर की 6 पैक एब्स वाली तस्वीर तो तापसी पन्नू बोलीं- प्लीज खाना खा ले, नहीं तो…

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी सिक्स पैक की तस्वीर पोस्ट की है. इस पर तापसी पन्नू ने वरुण से मजेदार फिरकी ली है. बता दें कि हाल ही में वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 हाल ही में रिलीज हुई थी. जुड़वा 2 में वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement
वरुण धवन तापली पन्नू
  • January 28, 2018 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी सिक्स पैक की तस्वीर पोस्ट की है. इस पर तापसी पन्नू ने वरुण से मजेदार फिरकी ली है.वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 हाल ही में रिलीज हुई थी. जुड़वा 2 में वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में वरुण धवन और तापसी पन्नू की जमकर मस्ती करते हुए देखा गया था. अब एकबार फिर से वरुण धवन और तापसी पन्नू की ये मस्ती रियल लाइफ में देखने को मिल रही है. दरअसल, 

जी हां हाल ही में वरुण धवन ने अपने ट्विटर पेज पर एक 6 पैक एब्स वाली तस्वीर शेयर की थी. वरुण धवन की इस तस्वीर पर फिरकी लेते हुए तापसी पन्नू ने कमेंट करते हुए लिखा कि प्लीज खाना खा ले, नहीं तो में लाली आंटी को कॉल कर रही हूं. फिर क्या तापसी पन्नू की इस ट्विट पर रिप्लाई करते हुए वरुण ने कमेंट किया- हाहा तूने पराठा खाने के लिए बुलाया …

इस पर तापसी पन्नू ने फिर से रिप्लाई करते हुए लिखा कि घर तूने नया बनाया है, हाउस वार्मिंग पर तूने नहीं बुलाया, और पराठा मेरे से मांग रहा है, घोर कलयुग’. बता दें कि तापसी पन्नू जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘दिल जंगली’ है. ‘दिल जंगली’ में  को अलिया सेन डायरेक्ट कर रहे हैं. तापसी पन्नू की फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होगी.   वहीं दूसरी ओर वरुण धवन अपनी अगली फिल्म अक्टूबर में नजर आने वाले हैं. 

तापसी पन्नू ने शेयर की ब्लैक ड्रेस में सेक्सी फोटो, यूजर्स ने किए इतने भद्दे कमेंट कि…

तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म ‘दिल जंगली’ का ये गाना ‘गजब का है दिन’ देख आ जाएगी आमिर खान और जूही चावला की याद

 

Tags

Advertisement