Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत से पंगा लेने से डरते हैं रोहित शेट्टी, इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स के सेट पर रोहित ने खुद बताई इसकी वजह

कंगना रनौत से पंगा लेने से डरते हैं रोहित शेट्टी, इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स के सेट पर रोहित ने खुद बताई इसकी वजह

शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में करण जौहर और रोहित शेट्टी जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हाल ही में इसी शो में अभिनेत्री कंगना रनौत भी मेहमान बनकर पहुंची थीं. शो में करण जौहर, रोहित शेट्टी का एक अलग रुप देखना चाहते थे. इसमें उन्होंने रोहित और कंगना को एक सेक्सी सीन करने को कहा जिसमें रोहित को यह दिखाना था कि वह कंगना के पुराने प्रेमी हैं और उन्हें अपने जीवन में वापस लाना चाहते हैं.जिसका निर्देशन करण को करना था.

Advertisement
कंगना रनौत से पंगा लेने से डरते हैं रोहित शेट्टी, इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स के सेट पर रोहित ने खुद बताई इसकी वजह
  • January 28, 2018 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और निर्माता-निर्देशक करण जौहर पिछले दिनों सुर्खियों में रहे  हैं. फिल्म जगत की क्वीन यानि कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक अंदाज के कारण चर्चा में बनीं रहती हैं. हाल ही में करण जौहर और कंगना की ‘नेपोटिज्म’ के कारण फिल्म जगत में काफी चर्चा हुई. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में कंगना गेस्ट बनकर पहुंची थी. इस शो के एक सेशन में जज और फिल्मकार करण जौहर ने कंगना और रोहित शेट्टी के एक अलग पक्ष को देखने का आग्रह किया और दोनों के बीच एक ऐसे रोमांटिक सीन का फैसला लिया, जिसका निर्देशन करण को करना था.

सीन का प्रसंग कुछ इस तरह था कि रोहित कंगना के पूर्व प्रेमी हैं और कंगना उनकी पूर्व प्रेमिका. कंगना चाहती हैं कि रोहित उनके जीवन में वापस आ जाएं. लेकिन रोहित शेट्टी ने करण जौहर को इंकार कर दिया.  रोहित शेट्टी का कहना है कि वह कंगना रनौत से उलझना नहीं चाहते. रोहित को फिल्म ‘दीवार’ का मशहूर डायलॉग ‘…मेरे पास मां है’ रोमांटिक तरीके से बोलना था,रोहित इस सीन को करने के लिए तैयार हो गए थे, जैसे ही करण जौहर ने एक्शन बोला. वैसे ही कंगना ने रोहित को टच किया इसके बाद रोहित पीछे हट गए और बोले, ‘ना भाई, इससे पंगा कौन लेगा.’

इस एक्ट पर सभी लोग हंसने लगे. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ दिनों में करण और कंगना के रिश्तों में थोड़ी मधुरता आई है. लेकिन जब कंगना से पूछा गया कि इस शो में अपने मेहमानों को क्या पिलाते हैं? तो कंगना ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि, ‘जहर पिलाता है, मुझसे पूछो’. इस शो में करण के सामने कंगना सहज रूप में नजर आईं.

कंगना रनौत का दिल हुआ शायराना, ऋतिक रोशन का नाम लिए बगैर अपनी कविता के जरिए सुना डाली अपनी लवस्टोरी

करण जौहर ने में किया खुलासा, बॉलीवुड के तीन बड़े एक्टर्स ने उनकी फिल्म में काम करने से किया था इंकार

Tags

Advertisement