चेन्नई. तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जे. जयललिता ने आज पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल के. रोसैया ने मद्रास यूनिवर्सिटी सेंटीनरी ऑडिटोरिम में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में 67 वर्षीया जयललिता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को […]
चेन्नई. तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जे. जयललिता ने आज पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल के. रोसैया ने मद्रास यूनिवर्सिटी सेंटीनरी ऑडिटोरिम में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में 67 वर्षीया जयललिता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
राज्यपाल ने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. तमिलनाडु की 14वीं विधानसभा में जयललिता बतौर मुख्यमंत्री 29 सदस्यीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व करेंगी. शपथ ग्रहण के लिए मंच तक पहुंचने से पहले और शपथ-ग्रहण के बाद जयललिता का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया. समारोह स्थल खचाखच भरा था. जयललिता के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. जिस मार्ग से जयललिता शपथ-ग्रहण समारोह स्थल तक पहुंचीं, वहां सड़क के दोनों ओर लोगों की लंबी कतार देखी गई.