यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर भड़की हिंसा का असर तीसरे दिन भी देखने को मिला. उपद्रवियों ने दुकानों को आग के हवाले कर लूटपाट की. पुलिस ने आरोपी के घर से क्रूड बम और एक पिस्टल बरामद की है. शहर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.
कासगंजः गणतंत्र दिवस पर यूपी के कासगंज में भड़की हिंसा की आग तीसरे दिन भी नहीं बुझी. रविवार सुबह उपद्रवियों ने दुकानों को आग के हवाले कर दिया.हालांकि जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से क्रूड बम और एक पिस्टल भी बरामद हुई है. वहीं प्रशासन ने कुछ नेटवर्क की इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी है. ड्रोन से शहर की निगरामी की जा रही है.
मामले पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि हालात पर काबू पा लिया गया है. कुछ घंटों से कोई भी अप्रीय घटना नहीं हुई है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. वहीं जिलाधिकारी आरपी सिंह का कहना है कि कई लोगों की पहचान कर ली गई है. यह एक साजिश भी हो सकती लेकिन अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते, मामले पर छानबीन जारी है.
बता दें कि तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के बाद अभी भी इलाके में तनाव बना हुआ है. पूरे शहर में धारा 144 लागू की गई है साथ ही कई इलाकों और नेटवर्क की इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. प्रशासन के कड़े रवैये के बाद भी हिंसा नहीं थम रह. रविवार को भी कुछछ उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दी और लूटपाट की.
यह भी पढ़ें- UP: कासगंज में दूसरे दिन भी हालात बेकाबू, उपद्रवियों ने कई बसों और दुकानों में लगाई आग
असम में तीसरे दिन भी दिखा आरएसएस नेता के बयान के बाद भड़की हिंसा का असर, माइबांग में धारा 144 जारी