नई दिल्ली. पाकिस्तान में ॐ डिजाइन वाले जूते बेचे जाने का मामला सामने आया है. कई हिंदू संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ कैंपेन चलाया जा रहा है. यहां के तांडो आदम सिटी में कई दुकानदार ऐसे जूते-जूतियां बेच रहे हैं जिस पर ‘ॐ’ के निशान बने हैं.
पाकिस्तान हिन्दू सेवा के डॉ. रमेश कुमार वंकावानी ने कहा कि ईद के मौके पर पिछले तीन सालों से, तांडो आदम के कुछ दुकानदार ऐसे जूते बेच रहे हैं जिन पर हिन्दुओं का पवित्र नाम ‘ॐ’ लिखा हुआ है. इसका मकसद लोकल हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाना है.
वंकावानी ने आगे कहा कि इसकी बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. ये हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ हो रहा है जो देश के लिए सही नहीं है. हम चाहते हैं कि यहां के लोकल आपस में मिलकर इस मामले को कानून की हद में रह कर सुलझाएं.