नई दिल्ली. बीजेपी सांसद महेश गिरि ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी जो दिल्ली के कॉनस्टीट्यूशन क्लब में होनी थी. शाम 4 बजे से महेश गिरि और बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल का इंतजार किया लेकिन वह नहीं पहुंचे. फिर महेश केजरीवाल के आवास पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए.
दरअसल इस बहस के लिए चुनौती बीजेपी नेता करण सिंह तवर पर लगे आरोपों के चलते दी गई है. महेश गिरि का कहना है कि जब तक केजरीवाल बाहर आकर उनसे बात नहीं करेंगे तब तक वो उनके घर के बाहर ही बैठे रहेंगे.
उन्होंने कहा है कि जब तक केजरीवाल मुलाकात नहीं करेंगे वो सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे. महेश गिरि ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल हमेशा आरोप लगाकर भागने में विश्वास रखते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.