प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 40वें संस्करण में देश को संबोधित करते हुए नारी शक्ति, पद्म सम्मान और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त किए. साल 2018 में पहली बार 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज देश की महिलाएं देश को गौरवान्वित कर रही हैं. अब सामान्य लोगों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा जा रहा है. आज देशभर में 3000 से ज्यादा औषधि केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं. इन केंद्रों में न सिर्फ दवाइयां सस्ती मिल रही हैं बल्कि व्यक्तिगत एंटरप्रोन्यरशिप के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल 2018 में अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के पहले संस्करण के जरिए देश को संबोधित किया. ‘मन की बात’ में देश को 40वीं बार संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले नारी शक्ति पर बात की. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में दिवंगत एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला को याद किया. उन्होंने कहा, ‘यह दुख की बात है कि हमने कल्पना चावला जी को इतनी कम उम्र में खो दिया लेकिन उन्होंने अपने जीवन से पूरे विश्व में, खासकर भारत की हजारों लड़कियों को यह संदेश दिया कि नारी-शक्ति के लिए कोई सीमा नहीं है. पीएम ने कहा कि कल्पना चावला ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की महिलाओं को प्रेरित किया है.’ पढ़ें ‘मन की बात’ की 10 बड़ी बातें.
1- पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति हमेशा हमें प्रेरणा देती रही है. पुराणों में कहा गया है कि एक महिला 10 पुरुषों के बराबर होती है.
2- पीएम मोदी ने मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन का उदाहरण देते हुए कहा कि माटुंगा रेलवे स्टेशन पर केवल महिला कर्मचारी कार्यरत हैं. आज महिलाएं देश का गौरव बढ़ा रही हैं.
3- छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाओं ने स्वरोजगार के माध्यम से खुद को सशक्त बनाने का एक अनूठा प्रयास किया है. आदिवासी महिलाओं ने ई-रिक्शा चलाकर आत्मनिर्भर बनकर दिखाया और समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया.
4- पीएम मोदी ने कार्यक्रम में संस्कृत का श्लोक सुनाते हुए कहा कि एक बेटी दस बेटों के बराबर है. हमारे समाज में बेटियों का स्थान प्राचीन काल से बेहद ऊंचा रहा है. भारतीय विदुषियों की लंबी परम्परा रही है. वेदों की ऋचाओं को गढ़ने में भारत की अनेकों विदुषियों का योगदान रहा है.
5- पद्म पुरस्कारों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में सामान्य लोगों को भी पद्म पुरस्कारों से नवाजा जा रहा है. पिछले तीन वषों में पद्म सम्मान चुनने की प्रक्रिया को बदला गया है. अब पद्म सम्मान के लिए व्यक्ति नहीं उसके काम की पहचान जरूरी.
6- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने केरल की रहने वाली आदिवासी महिला लक्ष्मीकुट्टी का जिक्र करते हुए कहा कि लक्ष्मीकुट्टी ने करीब 500 हर्बल दवाइयां बनाईं हैं. सांप काटने के बाद उपयोग में लाए जाने वाली दवाई बनाने में लक्ष्मीकुट्टी को महारत हासिल है. उन्हें पद्म सम्मान से नवाजा जाना देश के लिए गौरव की बात है.
7- पीएम मोदी ने कहा कि आज देशभर में 3000 से ज्यादा औषधि केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं. इन केंद्रों में न सिर्फ दवाइयां सस्ती मिल रही हैं बल्कि व्यक्तिगत एंटरप्रोन्यरशिप के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
8- पीएम ने कार्यक्रम में पद्म श्री से नवाजे गए मध्य प्रदेश निवासी भज्जू श्याम का जिक्र करते हुए कहा, ‘भज्जू श्याम परिवार चलाने के लिए सामान्य नौकरी करते थे लेकिन उनको पारम्परिक आदिवासी पेंटिंग बनाने का शौक था. उनके इसी शौक की वजह से आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भज्जू श्याम पहचाने जा रहे हैं.’
9- पीएम ने पद्म श्री सम्मान पाने वाली सुभासिनी मिस्त्री को याद करते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल की 75 वर्षीय सुभासिनी मिस्त्री को भी पुरस्कार के लिए चुना गया. सुभासिनी मिस्त्री एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने अस्पताल बनाने के लिए दूसरों के घरों में बर्तन साफ किए और सब्जी बेची.’
10- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ’30 जनवरी को पूज्य बापू की पुण्य-तिथि है. बापू ने हम सभी को एक नया रास्ता दिखाया है. उस दिन हम शहीद दिवस मनाते हैं. अगर हम संकल्प करें कि हम बापू के बताए रास्ते पर चलें जितना चल सकते हैं तो इससे बड़ी श्रद्धांजलि और क्या हो सकती है?’ देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कार्यक्रम का समापन किया.
आधार बना 2017 का हिंदी शब्द, पहली बार अंग्रेजी की तरह ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने की घोषणा
https://youtu.be/fzTw2fmyyeo