नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेता कुमार विश्वास की याचिका पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को नोटिस जारी किया है. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास को आप की एक कार्यकर्ता की शिकायत पर सम्मन जारी किया था, जिसे कुमार विश्वास ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. महिला […]
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेता कुमार विश्वास की याचिका पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को नोटिस जारी किया है. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास को आप की एक कार्यकर्ता की शिकायत पर सम्मन जारी किया था, जिसे कुमार विश्वास ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. महिला ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से उसके साथ कथित संबंधों की अफवाहें खारिज नहीं की हैं, जिस कारण उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है.
शिकायत करने वाली महिला को भी इस मामले में पक्षकार बनाया गया है, इसीलिए न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने उसे भी समन भेजा है. हालांकि न्यायालय ने डीसीडब्ल्यू द्वारा कुमार विश्वास को भेजे गए समन पर रोक लगाने से मना कर दिया. मामले की अगली सुनवाई एक जुलाई को निर्धारित करते हुए न्यायालय ने कहा, ‘उच्च न्यायालय का निबंधक शिकायतकर्ता (महिला) को बंद लिफाफे में समन भेजेगा. न्यायालय नए पक्षकार (महिला), दिल्ली महिला आयोग और इसके अध्यक्ष को नोटिस जारी करता है.’