Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: पद्मावत की सफलता से फूली नहीं समा रहीं दीपिका पादुकोण, राजस्थानी खाना चख कर मनाया जश्न

PHOTOS: पद्मावत की सफलता से फूली नहीं समा रहीं दीपिका पादुकोण, राजस्थानी खाना चख कर मनाया जश्न

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणबीर सिंह की फिल्म पद्मावती ने दूसरे दिन कमाई के मामले में बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया जिसका जश्न मनाने के लिए दीपिका पादुकोण मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंची. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावत का रोल निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने राजस्थानी खाने का लुत्फ उठाया और फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई.

Advertisement
Deepika Padukone Rajasthani Thali
  • January 28, 2018 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज भी हुई और ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल भी मचा रही है. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणबीर सिंह की फिल्म पद्मावत को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म ‘पद्मावत’ ने शुक्रवार तक 56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म सक्सेस को सेलिब्रेट करने दीपिका पादुकोण शनिवार को मुंबई के रेस्टोरेंट में राजस्थानी थाली का स्वाद चखने पहुंचीं. दीपिका की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें वो राजस्थानी खाने का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं.

पद्मावत ने रिलीज के पहले दिन 19 करोड़ कमाए जबकि दूसरे दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 32 करोड़ रुपये की कमाई की. पद्मावत विवाद को देखते हुए शायद दर्शकों की कमी थिएटरों में दिखाई दी, लेकिन दूसरे दिन किसी भी प्रदर्शन और विरोध का असर दर्शकों पर नहीं दिखा. दीपिका पादुकोण ने फिल्म दर्शकों का खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को धन्यवाद दिया था. दीपिका पादुकोण शनिवार को मुंबई के एक रेटोरेंट में पहुंची जहां उन्होंने राजपूतों और राजस्थानी खाने का लुत्फ उठाया. इस दिन उन्होंने हरे रंग की शरारा ड्रेस पहनी, इसे फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है. ग्रीन कलर की पारंपरिक ड्रेस में दीपिका पादुकोण काफी सुंदर दिख रही थी, इतना ही नहीं दीपिका ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण अपनी ड्रेसेज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाने के लिए 20 किलो का लंहगा पहना था, उनके कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक सभी चर्चा में छाए रहे थे.

https://www.instagram.com/p/BediFY9g24U/

https://www.instagram.com/p/Bedbv2VACk2/?hl=en&taken-by=indianstreetfashion

https://www.instagram.com/p/BeddzaehZXj/?hl=en&taken-by=aashniandco

https://www.instagram.com/p/BedZuB_ADi7/

https://www.instagram.com/p/Bedsg9InfJ5/

पद्मावत में खिलजी का किरदार नहीं था रणवीर सिंह के लिए आसान, कमरे में 21 दिन तक कर लिया था खुद को कैद

दीपिका पादुकोण की सगाई को लेकर बहन अनीषा ने किया बड़ा खुलासा, फैंस को लग सकता है झटका

Tags

Advertisement