Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर ने जया बच्चन को बताया बॉलीवुड की सबसे अच्छी सास और दीपिका पादुकोण के लिए कह दी ये बड़ी बात

करण जौहर ने जया बच्चन को बताया बॉलीवुड की सबसे अच्छी सास और दीपिका पादुकोण के लिए कह दी ये बड़ी बात

करण जौहर ने अपने शो कॉलिंग करण में जया बच्चन और रानी पद्मावत का रोल अदा करने वाली दीपिका पादुकोण की तारीफ की है. खास तौर पर करण ने जया बच्चन को बेहतरीन शख्स और बॉलीवुड की लविंग सास का दर्जा दिया है. 104.8 इश्क एफएम चैनल पर आने वाला शो कॉलिंग करण में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जय जी की तारीफ की. बता दें करण ने जय बच्चन के साथ कभी खुशी कभी गम में एक साथ काम किया था.

Advertisement
Karan Johar
  • January 28, 2018 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. करण जौहर सफल डायरेक्टर के साथ साथ कामयाब होस्ट भी हैं. आजकल करण जौहर एफएम पर कॉलिंग करण में आरजे की भूमिका निभा रहे हैं. 104.8 इश्क एफएम चैनल पर आने वाला शो कॉलिंग करण काफी लोकप्रिय शो है. इस शो में हंसी ठिठोली के दौरान करण जौहर से पूछा गया कि बॉलीवुड में एविल सास कौन हैं लेकिन करण से इस सवाल से बच गए. इसके बाद करण से इसी सवाल का विपरीत प्रश्न पूछा गया तो करण जौहर ने कहा कि बॉलीवुड की लविंग सास जया बच्चन हैं.

कॉलिंग करण में शो के दौरान करण जौहर से बॉलीवुड सेलिब्स को लेकर कई प्रश्न किए गए. इस सवालों के बीच करण से पूछा गया कि बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री कौन हैं जो अन्य लोगों के लिए आइडल बहू बनेंगी. करण ने इस सवाल का जवाब बिना हिचकिचाए देते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण. इस जवाब को सुनकर दीपिका भी जरूर खुश होंगी. आपको बताते चलें कि करण जौहर मीडिया से कई बार जय बच्चन की तारीफ कर चुके हैं. हाल के दिनों में ही करण ने कहा था कि जया जी एक ऐसी शख्स हैं जो तुम्हारे बारे में क्या फील करती हैं वो तुम्हें फेस भी कह देंगी.

बता दें करण जौहर जया बच्चन के साथ काम कर चुके हैं. करण ने जय बच्चन के साथ कभी खुशी कभी गम में एक साथ काम किया था. करण जौहर की ये फिल्म सुपर हिट फिल्मों में से एक थी. जया बच्चन के साथ साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर और ऋतिक रोशन अहम भूमिका में थे.

जब वी मेट की सीक्वल में फिर नजर आएगी शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी!

सिम्बा में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे रणवीर कपूर!

Tags

Advertisement