लखनऊ. उत्तरप्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस में बेचैनी बढ़ती जा रही है. पिछले विधानसभा चुनावों में लगातार मिल रही बाद एक बार फिर से राज्य में प्रियंका गांधी को प्रमोट करने की बातें तेज हो गई है. इसी सिलसिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने खून से खत लिखा है. पत्र में कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को सौंपी जाए.
पार्टी कार्यकर्ता काफी समय से प्रचार की कमान प्रियंका गांधी को सौंपने की मांग कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने अपने खून से खत लिखा. यह खत उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा तथा आनंद भवन के सामने अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन भी किया.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि 2017 में विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी को स्टार प्रचारक की कमान सौंपी जाए तो पार्टी को इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा प्रमोद तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए तो पार्टी को ब्राह्मण वोट मिलेंगे.