Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • परिणीति चोपड़ा ने शेयर की स्ट्रेच मार्क्स वाली तस्वीर, इंटरनेट पर मचा बवाल

परिणीति चोपड़ा ने शेयर की स्ट्रेच मार्क्स वाली तस्वीर, इंटरनेट पर मचा बवाल

परिणीती ने हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने वजन की चलते बहुत संघर्ष कर रही थी. मैं मोटी थी, लेकिन मैंने इस समस्या पर ध्यान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड के दवाब के चलते मैं फिट हो पाई हूं

Advertisement
परिणीति चोपड़ा ने शेयर की स्ट्रेच मार्क्स वाली तस्वीर, इंटरनेट पर मचा बवाल...
  • January 27, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा की एक लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रही है.हाल ही में 29 साल की इस अभिनेत्री ने काफी वजन कम किया है.परिणीती ने खुद अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके पेट पर स्ट्रेच मार्क्स साफ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘स्ट्रेच मार्क्स गर्व से दिखा रही हो’.हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर की एक फोटो काफी वायरल हुई थी,उसमें करीना के स्ट्रेच मार्क्स साफ दिख रहे थे, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी निंदा की गई थी.बता दें तैमूर के पैदा होने के बाद करीना के पहले फोटोशूट की तस्वीर वायरल हुई थी.

लेकिन लगता है सोशल मीडिया यूजर परिणीती के स्ट्रेच मार्क्स से प्रभावित नजर आ रहे हैं. एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “स्ट्रेच मार्क्स आपकी कड़ी मेहनत को दर्शाते हैं”. इस पोस्ट को 13 घंटे में चार लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया गया है.परिणीती चोपड़ा ने 2014 में फिल्म “किल दिल” के बाद तीन साल का लंबा गैप लिया था. इस बीच परिणीती ने सिर्फ अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया. यह बात उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को अपनी फैट टू फिट स्टोरी में बताया था.

https://www.instagram.com/p/BeaoyDMlOCf/?hl=en&taken-by=parineetichopra

परिणीती ने हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने वजन की चलते बहुत संघर्ष कर रही थी. मैं मोटी थी, लेकिन मैंने इस समस्या पर ध्यान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड के दवाब के चलते मैं फिट हो पाई हूं. उन्होंने कहा कि इंसान को हेल्दी और फिट होना चाहिए, शरीर का आकार कैसा है, उससे फर्क नहीं पड़ता. मुझे खुद को फिट और हेल्दी करने में पूरे डेढ़ साल लग गए. परिणीती ने साल 2017 में बड़े पर्दे पर फिल्म मेरी प्यारी बिंदू से वापसी की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. उसके बाद वह गोलमाल 4 में नजर आई थीं.

प्रियंका की राह पर परिणीति चोपड़ा, इस फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू

Video: ‘आयुष्मान की मां से परिणीती की ये मीठी झड़प कर देगी आपको दिवाना;

Tags

Advertisement