इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 11 के लिए शनिवार को खिलाड़ियों की नीलामी की गई. इस नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा. पिछले साल हुए आईपीएल 10 में स्टोक्स ने पुणे की ओर से खेला था. आखिर क्यों इंग्लिश टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स की आईपीएल में इतनी मांग है, जानें ये 5 खास वजह.
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 11 के लिए शनिवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. अभी तक इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीदा गया है. इस बार राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को 12 करोड़ पचास लाख रुपये में खरीदा है. बेन स्टोक्स का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा गया था. 2017 में पुणे ने उनपर 14.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. इन 5 पॉइंट्स से जानते हैं कि आखिर क्यों आईपीएल में बेन स्टोक्स की इतनी मांग है और इस साल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी के टीम में आने से टीम को क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं…
1- इंग्लैंड के इस शानदार क्रिकेटर का ऑलराउंडर होनी ही इनकी यूएसपी है. बाएं हाथ के बैट्समैन और दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी में माहिर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. पिछले साल हुए आईपीएल में भी उन्होंने पुणे की ओर से धुआंधार खेल का प्रदर्शन किया था. पिछले आईपीएल में स्टोक्स ने 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 316 रन बनाए थे और 12 विकेट भी लिए थे. इतना ही नहीं स्टोक्स दुनिया के शानदार फील्डरों की कतार में शुमार हैं.
2- बेन स्टोक्स क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. स्टोक्स इंग्लैंड के लिए वनडे, टेस्ट और टी-20 से ज्यादा प्रोफेशनल लेवल पर 92 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1721 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में स्टोक्स ने 62 मैच में 1650 रन बनाए हैं.
3- आईपीएल में उनकी महंगी बोली की एक वजह यह भी है कि बेन स्टोक्स अभी फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले साल बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम से 15 वनडे मैच खेले और 61.60 की औसत से 616 रन (दो शतक भी शामिल) बनाए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बॉलिंग का हुनर दिखाते हुए 14 विकेट भी झटके. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो साल 2017 में बेन ने 7 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 527 रन (दो शतक शामिल) बनाए और 16 विकेट लिए.
4- बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले इस ऑलराउंडर क्रिकेटर की एक खासियत यह भी है कि बेन स्टोक्स किसी भी क्रम में खेलने में माहिर हैं. अक्सर देखा गया है कि स्टोक्स को मिडिल ऑर्डर पर उतारा जाता है लेकिन फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी को अगर टॉप ऑर्डर में भी उतारा जाए तो भी यह बेहतरीन खेल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. टी-20 (इंटरनेशनल और प्रोफेशनल) में उनका स्ट्राइक रेट 140 के करीब है.
5- पब विवाद की वजह से सुर्खियों में रहे बेन स्टोक्स पॉवर हिटमैन बैट्समैन हैं और उनकी इस खासियत का फायदा इस बार राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में मिल सकता है. क्रिस गेल की तरह लंबे शॉट्स खेलने में माहिर बेन स्टोक्स अगर क्रीज पर जमे हुए हैं और मैच सुपर ओवर या स्लॉग ओवर्स में फंस रहा है तो राजस्थान रॉयल्स को इस बार घबराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
IPL Auction 2018: जानें कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी