चमोली. उत्तराखंड़ के चमोली पहुंचे द्वारिका पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कैराना पलायन मामले पर कहा कि यूपी सरकार मुसलमानों की सरकार है और मुसलमानों के भरोसे पर ही चल रही है. शंकराचार्य ने हिंदुओं का आह्वान किया कि वे कैराना से पलायन न करें. उन्होंने कहा कि हिंदू वहीं डटे रहें.
फिर किया साईं पर हमला
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने देश में साईं की पूजा पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि हमारे पुराणों में पांच देवों की ही पूजा होती है. उनमें हैं शिव, शक्ति, विष्णु, सूर्यनारायण और गणेश भगवान. उन्होंने कहा कि साईं जन्म व कर्म से मुसलमान हैं.
उन्होंने कहा कि साईं ने कभी भी गंगा को नहीं माना, कभी पूजा नहीं की. साईं के समर्थकों ने टेलीविजन के माध्यम से झूठे चमत्कारों का प्रचार-प्रसार कर यह भ्रम फैलाया की साईं भगवान हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में व्यक्ति की पूजा नहीं की जाती है, बल्कि भगवान की पूजा की जाती है.