प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के फाइनल मुकाबले के सातवें बॉउट में पंजाब रॉयल्स के जुराबी का सामना हरियाणा हैमर्स के करन मोर से हुआ. जिसमें जुराबी ने करन करन को आसानी से हरा दिया. यह मुकाबला लगभग एकतरफा रहा और जार्जियन मूल के विश्व चैंपियन ने युवा करन को कोई मौका न देते हुए पहला राउंड 3-0 से जीत लिया.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 18वें और फाइनल मुकाबले के सातवें बॉउट में पुरूषों के 65 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के जुराबी का सामना हरियाणा हैमर्स के करन मोर से हुआ.जिसमें जुराबी ने करन करन को आसानी से हरा दिया. यह मुकाबला लगभग एकतरफा रहा और जार्जियन मूल के विश्व चैंपियन ने युवा करन को कोई मौका न देते हुए पहला राउंड 3-0 से जीत लिया. हालांकि दूसरे राउंड में करन ने जुराबी को थोड़ी सी टक्कर दी लेकिन वह 0-4 से मुकाबला हार गए. इस तरह पंजाब रायल्स ने 5-2 की अजेय बढ़त ले ली और फाइनल जीत लिया. इस तरह वह लगातार दूसरी बार लीग जीतने वाली पहली टीम बनी.
आपको बता दें कि बीते 15 दिनों से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रो रेसलिंग लीग के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसमे दर्शकों ने जमकर इंजॉय किया. ऐसे में आज भी इस लीग के 16वें दिन कई दिलचस्प और बड़े मुकाबले देखने को मिले हैं. बता दें कि इंडियन रेसलिंग यूनियन के साथ प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया द्वारा शुरु की गई इस लीग का एक मात्र लक्ष्य भारतमें पहलवानी के इस खेल कुश्ती को एक बेहतर स्तर पर ले जाना है. प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में 16 देशों के जाने माने पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इसी साल 9 जनवरी को शुरु हुए लीग के सीजन 3 में देश भर की कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. कुश्ती की इस खास प्रो रेसलिंग लीग में कई जाने माने ओलंपिक मेडल विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में मुंबई महारथी, दिल्ली सुल्तांस, वीर मराठा, हरियाणा हैमर्स, यूपी दंगल और पंजाब रॉयल्स, की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिनमें महिला पहलवान भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League Season 3 Day 18 Final: 8वें बॉउट में हरियाणा हैमर्स की सन यान ने पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी को 10-3 से हराया
Pro Wrestling League Season 3 Day 18 Final: चौथे राउंड में पंजाब रॉयल्स की कोउम्बा ने हरियाणा हैमर्स की पूजा सिहाग को 7-0 से हराया