प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के फाइनल में 8वें बॉउट में हरियाणा हैमर्स की सन यान ने पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी को 10-3 से हरा दिया. सन यान ने साल 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2016 रियो ओलंपिक में ब्रांज और 2012 वर्ल्ड चैंपियनशिप नें रजत पदक हासिल किया था.
नई दिल्ली. आज प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन का 18वां और आखिरी दिन है. ऐसे में 8वें बॉउट में हरियाणा हैमर्स की सन यान ने पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी को 10-3 से हराया. इन महिला पहलवानों ने 50 किलोग्राम वर्ग में रेसलिंग लड़ी थी. बता दें कि चीन मूल की सन यान ने साल 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2016 रियो ओलंपिक में ब्रांज और 2012 वर्ल्ड चैंपियनशिप नें रजत पदक हासिल किया था. वहीं पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी की उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने 2017 CWC में सिल्वर हासिल किया था. उसी साल नेशनल चैंपियनशिप में भी इन्होंने सिल्वर हासिल किया था जबकि साल 2017 में ही वर्ल्ड पुलिस गेम्स में उन्होने गोल्ड जीता था. इसके अलावा निर्मला ने साल 2015 और 2016 में नेशनल चैंपियनशिप में ब्रांज जीता था.
गौरतलब है कि प्रो रेसलिंग लीग का तीसरा सीजन बीते 9 जनवरी दिल्ली के सिरि फोर्ट को शुरु हुआ.आपको बता दें कि प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया और इंडियन रेसलिंग की संयुक्त पहल प्रो रेसलिंग लीग का मकसद भारत में कुश्ती के इस खेल को बढ़ावा देना है. लीग के इस तीसरे सीजन में देशभर से कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें विश्व भर के 54 जाने माने पहलवान शामिल हो रहे हैं. इन सभी पहलवानों में कई ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स, मुंबई महारथी, वीर मराठा, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तान और हरियाणा हैमर्स की टीम ने भाग लिया. लीग में हर टीम के पास अपे 9 पहलवान हैं जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि प्रो रेसलिंग के दूसरे सीजन में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मुकाबले में हराकर सीजन का खिताब अपने नाम किया था.