69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने दारमा घाटी में 18,000 फीट ऊंची बर्फ से ढके शिखर पर तिरंगा फहराकर देशवासियों को गौरवांवित किया. ITBP के ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया गया.
नई दिल्ली. आज यानी देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में राष्ट्रभक्ति की लहर है. ऐसे में एक तरफ जहां राजपथ पर भारतीय सेना ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई वहीं दूसरी ओर ITBP के जवानों ने दारमा घाटी में 18,000 फीट ऊंची बर्फ से ढके शिखर पर तिरंगा फहराया. वायरल हुए इसके एक वीडियो में सफेद रंग की ड्रेस में तैनात भारतीय सेना के जवान हाथों में तिरंगा लिए बर्फ की सफेद चादर पर चल रहे हैं. आईटीबीपी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है.
हिमालय के लद्दाख क्षेत्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. देश भक्ति के रंग से सराबोर इस वीडियो को देखने के बाद हर भारतीय की सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. चौंकाने वाली बात ये है कि जिस ऊंचाई पर जवान तैनात हैं वहां का तापमान -30 डिग्री है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के काम को बाकी सेना की तुलना में अधिक कठिन माना जाता है. साथ ही यह पहाड़ी रहने के लिए पंचाचूली से भी काफी जटिल और दुर्गम मानी जाती है.
हिमाद्रि तुंग श्रृंग से
प्रबुद्ध शुद्ध भारती… #Himveers of #ITBP with #NationalFlag somewhere in the #Himalayas in minus 30 degrees at 18K ft #RepublicDay2018#RepublicDayParade2018 pic.twitter.com/y6fQGYIqQz— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2018
Happy #RepublicDay2018 from the #Himveers from the icy heights of the #Himalayas…
जय हिन्द!#ITBP@PIB_India@MIB_India pic.twitter.com/asBVTYnKsX— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2018
Hats off to u people keeping the heights of hindustan to a height
Mare bharath mahan
WISHING ALL OF YOU A GREAT REPUBLIC DAY— Ashok hegde (@Ashokba85447629) January 26, 2018
हिमाद्रि तुंग श्रृंग से
प्रबुद्ध शुद्ध भारती… #Himveers of #ITBP with #NationalFlag somewhere in the #Himalayas in minus 30 degrees at 18K ft #RepublicDay2018#RepublicDayParade2018 pic.twitter.com/y6fQGYIqQz— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2018
Happy #RepublicDay2018 from the #Himveers from the icy heights of the #Himalayas…
जय हिन्द!#ITBP@PIB_India@MIB_India pic.twitter.com/asBVTYnKsX— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2018
जहां आईटीबीपी के इन जवानों ने झंड़ा फहराया है वहां न सिर्फ खाने पीने बल्कि खाने पीने की बल्कि और ऑक्सीजन तक की काफी कमी है. इस तरह विषम परिस्थितियों में भी देश की सेवा के लिए तैनात रहने आटीबीपी के इन जवानों की इस देशभक्ति को पूरा राष्ट्र सलाम कर रहा है. आईटीबीपी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. लोग जय हिंद बोलकर इन जवानों का देश की और उनकी रक्षा के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं.