Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs South Africa, 3rd Test, Day 3 Highlights: पिच को लेकर विवाद के साथ तीसरे दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 224 रनों की दरकार

India vs South Africa, 3rd Test, Day 3 Highlights: पिच को लेकर विवाद के साथ तीसरे दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 224 रनों की दरकार

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 247 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारत के 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम को 5 रन के स्कोर पर पहला झ़टका लग गया है. फिलहाल साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन के आखिर में पिच को लेकर भी विवाद छिड़ गया है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि चौथे दिन मैच होगा या नहीं.

Advertisement
Team India
  • January 26, 2018 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोहान्सबर्ग: जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तीसरे दिन के आखिर तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं. हालांकि अभी भी साउथ अफ्रीका 224 रन पीछे है.  इसी बीच खराब पिच की वजह से खेल को रोक दिया गया था. अंपायरों ने सभी खिलाड़ियों को बाहर भेज दिया. जबकि कुछ ओवर की गेंदबाजी बची हुई थी. दरअसल जसप्रीत बुमराह की एक गेंद डीन एल्गर के हेलमेट पर जा लगी. जिससे वह हड़बड़ा गए. पिच खराब की शिकायत के बाद खेल को रोक दिया गया.

पहले ग्राउंड अंपायरों ने अपनी बीच में मशविरा किया लेकिन इससे भी बात नहीं तो मैच रेफरी भी आ गए. मैच रेफरी दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत किए. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल जारी रखना चाहते थे जबकि साउथ अफ्रीका मना कर रहा था. दोनों कप्तानों और मैच अधिकारियों के बीच मीटिंग चल रही थी कि बारिश भी होने लगी. जिसके बाद मैदान को कवर से ढक दिया गया. इसके बाद तीसरे दिन के खेल खत्म करने का फैसला किया. लेकिन चौथे दिन क्या होगा अभी तक यह तय नहीं हुआ है. खबर लिखे जाने तक मैच अधिकारियों के बीच मीटिंग चल रही थी. 

वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के 241 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को मात्र 5 रन के स्कोर पर एेडेन मार्करम के रूप में पहला और बड़ा झटका लग चुका है. मार्करम को मोहम्मद शमी ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. मार्करम के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर हाशिम अमला बल्लेबाजी करने आए हैं.

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी

– भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. मात्र 5 रन के स्कोर पर ऐडेन मार्करम के रूप में पहला झटका लग गया. मार्करम 7 बॉल खेलकर 4 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी का शिकार बने. मार्करम के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर हाशिम अमला बल्लेबाजी करने आए हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक डीन एल्गर 11 और हाशिम अमला2 रन के स्कोर पर नाबाद हैं.य 

247 रनों पर सिमटी भारत की दूसरी पारी

– भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 48 रनों की पारी खेली. भारत को 203 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के रूप में बड़ा झटका लगा. रहाणे 2 रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए. रहाणे ने 68 गेंद में तेजी से 48 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके भी शामिल हैं. 

– तीसरे दिन आते ही फिलेंडर ने केएल राहुल को 16 रन पर आउट किया. इसके साथ ही भारत को दूसरा झटका लगा. उनका कैच कप्तान फाफ डुपलेसिस ने पकड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर पाए उनका विकेट मोर्ने मोर्केल ने लिया. चेतेश्वर पुजारा (1) रन बनाकर आउट हुए. उनका कैच डु प्लेसिस ने पकड़ा. इसके साथ ही टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा.

– पहली पारी की तुलना में भारत ने 60 रन ज्यादा बनाया है. सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो मुरली विजय 25, पार्थिव पटेल 16, लोकेश राहुल 16, चेतेश्वर पुजारा 01, विराट कोहली 41, अजिंक्य रहाणे 48, हार्दिक पांड्या 04, भुवनेश्वर कुमार 33, मोहम्मद शमी 27, इशांत शर्मा 07 और जसप्रीत बुमराह ने शून्य रन बनाए.

– शानदार बल्लेबाजी कर रहे मुरली विजय भी लंच से पहले आखिरी गेंद पर आउट हुए. विजय को कैगिसो रबाडा ने 25 रन पर बोल्ड किया. इसके साथ ही भारत को चौथा झटका लगा. कैगिसो रबाडा ने कप्तान विराट कोहली को 41 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. इसके साथ ही भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा. कैगिसो रबाडा ने हार्दिक पांड्या को 4 रन कॉट एंड बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा. इसके साथ ही भारतीय टीम को छठा झटका लगा.

– साउथ अफ्रीका की पहली पारी खत्म होने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को दूसरे दिन पार्थिव पटेल के रूप में पहला झटका लगा था. पार्थिव अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब नहीं हुए थे और 15 गेंद में 16 रन बनाकर फिलेंडर का शिकार बने.

– इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी मात्र 194 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला एकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक (61) रनों की पारी खेली. इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 187 रन बनाए. भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 54 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन और भुवनेश्वर कुमार ने 30 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए.

2-0 से आगे है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है. ऐसे में मेजबान टीम का इरादा क्लीफनस्वीजप करने को होगा. लेकिन जिस मैदान पर तीसरा टेस्टे खेला जा रहा है, वहां का रिकॉर्ड देखें तो यहां भारत कभी नहीं हारा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्टा जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जा रहा है. यह मैदान भारत के लिए काफी लकी रहा है. यहां कभी भारत को टेस्टर में शिकस्तज नहीं झेलनी पड़ी. भारत ने यहां कुल 4 टेस्टट खेले हैं जिसमें कि एक में जीत मिली, जबकि तीन ड्रा रहे.

भारतीय टीम में दो बदलाव
भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं, रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम में केशव महाराज की जगह एंडिले फेहलुकवायो को शामिल किया गया है.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें-

इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, ऐडेन मार्करम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, मॉर्न मार्केल, लुंगीसैनी नगीदी.

India va South Africa: जसप्रीत बुमराह के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भुवनेश्वर कुमार ने भी चटकाए तीन विकेट

ICC अंडर 19 वर्ल्डकप: क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश 131 रन से हराया, अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

https://youtu.be/gKoOmkmlJ5M

Tags

Advertisement