Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC अंडर 19 वर्ल्डकप: क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश 131 रन से हराया, अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

ICC अंडर 19 वर्ल्डकप: क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश 131 रन से हराया, अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

अंडर 19 विश्वकप में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने एक और जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को मात दी. भारत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को 131 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. जहां उनका सामना पाकिस्तान से होगा. बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी लचर रही और भारतीय गेंदबाजों की दबाव में पूरी तरह से बिखर गई और 42 ओवर में ही केवल 134 रन पर ही सिमट गई.

Advertisement
अंडर 19 विश्व कप पृथ्वी शॉह फोटो साभार आईसीसी ट्विटर हैंडल
  • January 26, 2018 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

क्वीसलैंड: अंडर 19 विश्वकप में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने एक और जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को मात दी. भारत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को 131 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना पाकिस्तान से होगा. बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी लचर रही और भारतीय गेंदबाजों की दबाव में पूरी तरह से बिखर गई और 42 ओवर में ही केवल 134 रन पर ही सिमट गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के लिए 266 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही और समय समय पर उसके विकेट भी गिरते रहे.

पहले पच्चीस ओवर में बांग्लादेश ने अपने विकेट बचाने की पूरी कोशिश की और वे इसमें कुछ हद तक सफल भी रहे लेकिन बाद में रन गति कम होने के दबाव में उनके विकेटों का पतन होना शुरू हो गया जिसके चलते बांग्लादेश के दो खिलाड़ी रन आउट हो गए. भारत की ओर से उपकप्तान शुभमन गिल ने 86 रन, अभिषेक शर्मा ने शानदार 50 रन और कप्तान पृथ्वी शॉ ने 40 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से काजी ओनिक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. भारत ने अपने अंतिम पांच विकेट केवल पांच ओवर में केवल 34 रन के भीतर ही खो दिए.

टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का चुनाव किया. दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने शुरुआत आत्मविश्वास के साथ की लेकिन चौथे ओवर में ही मनजोत केवल 9 रन के निजी स्कोर पर ही रोबीउल हक की गेंद पर कवर पॉइंट पर कैच दे कर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान और उपकप्तान शुभमन गिल ने भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा ही था कि पृथ्वी शॉ काजिक ओनिक की गेंद पर बोल्ड हो गए, शॉ केवल 40 रन बना सके लेकिन वे भारत की पारी को एक मजबूत आधार दे गए. फिर शुभमन का साथ देने आए हार्विक देसाई भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 34 के निजी स्कोर पर नईम की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. जिसके बाद भारत की पारी में छह रन और जुड़े और उपकप्तान गिल भी 86 के निजी स्कोर पर नईम की गेंद पर आउट हो गए. तब तक भारत का स्कोर 36वें ओवर में 181 रन हो चुका था लेकिन किसी तरह भारतीय टीम 250 रन का आंकड़ा छुने में सफल रही.

India va South Africa: जसप्रीत बुमराह के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भुवनेश्वर कुमार ने भी चटकाए तीन विकेट

भारत- साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज: टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले तीन वनडे के लिए किया टीम का ऐलान

https://youtu.be/BYylrFQjTaY

https://youtu.be/taqqsT3F8Oc

Tags

Advertisement