Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पुलिस ने रोकी BJP विधायक सोम की निर्भय यात्रा, तनाव बरकरार

पुलिस ने रोकी BJP विधायक सोम की निर्भय यात्रा, तनाव बरकरार

कैराना मामले में तनाव को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लगा रखी है. बावजूद इसके मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने अपनी निर्भय यात्रा करने पर तुले हुए है. विधायक सोम ने यात्रा शुरु भी की, लेकिन बाद में पुलिस ने यात्रा को रोक दिया. संगीत सोम और समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान दोनों को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया.

Advertisement
  • June 17, 2016 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मेरठ. कैराना मामले में तनाव को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लगा रखी है. बावजूद इसके मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने अपनी निर्भय यात्रा करने पर तुले हुए है. विधायक सोम ने यात्रा शुरु भी की, लेकिन बाद में पुलिस ने यात्रा को रोक दिया. संगीत सोम और समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान दोनों को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यात्रा रोके जाने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक संगीत सोम ने कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता ऐसा कोई काम नहीं करना चाहता. जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े. पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में धारा 144 का हवाला देकर हमारी यात्रा को रोक दिया है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि संगीत सोम के कैराना मार्च के ऐलान को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी थी.  सरधना में भारी संख्या में कई जिलों की पुलिस तैनात कर दी गई. साथ ही सरधना की सभी सीमाएं सील कर दी गई.

Tags

Advertisement