प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 17वें दिन दूसरे सेमीफाइनल के तीसरे बॉउट में हरियाणा हैमर्स के खेतिक सबालोव का मुकाबला यूपी दंगल के बेकजोद अब्दुरखमोनोव से हुआ. जिसमें सबालोव ने अब्दुरखमोनोव को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया .
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 17वें दिन दूसरे सेमीफाइनल के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 74 किलो मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के खेतिक सबालोव का मुकाबला यूपी दंगल के बेकजोद अब्दुरखमोनोव से हुआ. जिसमें सबालोव ने अब्दुरखमोनोव को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया पहला रॉउंड 2-0 से एशियाई चैंपियन बेकजोद के नाम रहा. उन्होंने इस राउंड में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. दूसरे राउंड में खेतिक ने वापसी की और एक के बाद एक 6 अंक जुटाए. इसके बाद बेकजोद ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह मुकाबला 7-9 से हार गए. यह बॉउट काफी रोमांचक रहा.
बताते चलें कि बीते 14 दिनों से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रो रेसलिंग लीग के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसमे दर्शकों ने जमकर इंजॉय किया. ऐसे में आज भी इस लीग के 16वें दिन कई दिलचस्प और बड़े मुकाबले देखने को मिले हैं. बता दें कि इंडियन रेसलिंग यूनियन के साथ प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया द्वारा शुरु की गई इस लीग का एक मात्र लक्ष्य भारतमें पहलवानी के इस खेल कुश्ती को एक बेहतर स्तर पर ले जाना है. प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में 16 देशों के जाने माने पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इसी साल 9 जनवरी को शुरु हुए लीग के सीजन 3 में देश भर की कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. कुश्ती की इस खास प्रो रेसलिंग लीग में कई जाने माने ओलंपिक मेडल विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में मुंबई महारथी, दिल्ली सुल्तांस, वीर मराठा, हरियाणा हैमर्स, यूपी दंगल और पंजाब रॉयल्स, की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिनमें महिला पहलवान भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League Season 3 Day 17 Semi-final 2: दूसरे बॉउट में यूपी दंगल की जेनेत नेमेथ ने हरियाणा हैमर्स की पूजा को 3-1 से हराया.
Pro Wrestling League Season 3 Day 17 Semi-final 2: दिन के पांचवें बॉउट में यूपी दंगल के पहलवान जमालद्दीन ने हरियाणा हैमर्स के रेसलर सुमित मलिक को 7-0 के बड़े अंतर से हराया