नई दिल्ली. टैंकर घोटाला मामले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) जांच करेगी. दिल्ली सरकार की ओर से भेजी गई जांच रिपोर्ट को उपराज्यपाल ने एसीबी को सौंप दी है.
साल 2013 में दिल्ली जल बोर्ड में 400 करोड़ रुपये का टैंकर घोटाला हुआ था. टैंकरों को खरीदने में 400 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन दिल्ली की जनता को पानी नसीब नहीं हुई.
हाल ही में इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी जांच रिपोर्ट एलजी नजीब जंग को सौंपते हुए सीबीआई और (एसीबी) से जांच कराने की मांग की थी. साथ ही शीला समेत अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की भी सिफारिश की थी. वहीं अब दिल्ली सरकार की जांच रिपोर्ट उपराज्यपाल नजीब जंग ने एसीबी को सौंप दिया है.