Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • करणी सेना करती रह गई बवाल, यहां साढ़े तीन लाख लोगों ने ‘मुफ्त’ में देख ली ‘पद्मावत’

करणी सेना करती रह गई बवाल, यहां साढ़े तीन लाख लोगों ने ‘मुफ्त’ में देख ली ‘पद्मावत’

संजय लीला भंसाली की पद्मावत के रिलीज होने के कुछ देर बार ही फिल्म लीक हो गई. 'जाटों का अड्डा' नाम के फेसबुक पेज पर फिल्म की स्क्रीनिंग को लाइव कर दिया गया. लाइव में फिल्म के साफ न दिखने के बाद भी उसे 3.5 लाख बार देखा गया वहीं 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया.

Advertisement
Padmaavat leaked on Facebook
  • January 25, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आखिरकार गुरुवार को रिलीज हो गई. फिल्म के पहले शो के प्रदर्शित होने के कुछ देर बाद ही ‘जाटों का अड्डा’ नाम के फेसबुक पेज पर फिल्म को लाइव कर दिया गया. कुछ ही मिनटों में इस वीडियो को 3.5 लाख बार देखा गया. साथ ही 15,000 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर और लाइक किया. हालांकि पेज से अब वीडियो को डिलीट कर दिया गया है. पेज ने खुद डिलीट किया या फेसबुक ने हटाया ये साफ नहीं है.

अब तक इस फिल्म के फेसबुक लाइव होने के बाद फिल्म निर्माताओं ने कोई एक्शन नहीं लिया है. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी कुछ लोगों ने फिल्म लीक को लेकर नाराजगी जाहिर की. लोगों ने कमेंट में लिखा कि फेसबुक लाइव के जरिए इस तरह किसी की मेहनत खराब नहीं करनी चाहिए. हालांकि फेसबुक लाइव में फिल्म साफ नहीं दिखाई दे रही थी.

भारी विरोध के बीच गुरुवार को पद्मावत रिलीज हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 6 से 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. लेकिन फिल्म के विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म न दिखाने का फैसला किया है. बिहार में भी पटना को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों फिल्म रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें-पद्मावत के लिए दीपिका पादुकोण को मिली रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस, जानिए कितनी हुई इन स्टार्स की कमाई

मुसलमानों को मारा चुप रहे, दलितों को मारा चुप रहे, अब बच्चों के पीछे पड़े हैं तो भी चुप रहेंगे: केजरीवाल

 

Tags

Advertisement