Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या आपने देखी हैं वरुण धवन के साथ गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ये रेअर फोटो ?

क्या आपने देखी हैं वरुण धवन के साथ गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ये रेअर फोटो ?

वरुण धवन की उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ कुछ अनसीन फोटो सामने आई है. इस फोटो में नताशा के साथ उनकी नजदीकियां आपको यकीन दिला देंगी की दोनों के बीच गहरा प्यार है. वरुण और नताशा कई मौकों पर साथ नजर आए हैं. नताशा धवन परिवार की भी चहेती है, फोटोज में कई बार ऐसा देखने को मिला है.

Advertisement
Varun dhawan
  • January 25, 2018 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म अक्टूबर की शूटिंग में व्यस्त हैं. अपने काम को लेकर वरुण काफी गंभीर रहते हैं पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाया. लेकिन आज हम चर्चा उनकी फिल्मों पर नहीं करने जा रहे हैं बल्कि उनकी लव लाइफ को लेकर करेंगे. वजह भी है क्योंकि हमारे पास उनकी कुछ अनसीन फोटो हैं जिसमें नताशा दलाल के साथ उनकी नजदीकियां आपको यकीन दिला देंगी की दोनों के बीच गहरा प्यार है. 

वरुण धवन और नताशा दलाल कई मौकों पर साथ नजर आए हैं. नताशा धवन परिवार की भी चहेती हैं, फोटोज में कई बर ऐसा देखने को मिला है. हाल ही में खबर आ रही थी कि आलिया भट्ट से नजदीकियों के चलते के  वरुण धवन नताशा दलाल से दूर हो गए हैं और दोनों का ब्रेकअप हो गया है लेकिन वरुण धवन के गृह प्रवेश की पूजा में नताशा के नजर आने के बाद इन सभी अफवाहों पर पानी फिर गया. नताशा और वरुण का पैचअप कराने में धवन परिवार का बड़ा रोल रहा ऐसी भी खबरें सुनने को मिली. खैर अब दोनों साथ हैं. 

वरुण धवन के नए घर लोनें के पीछे भी यही वजह है कि वो जल्द ही नताशा से शादी कर उस घर में साथ रहेंगे. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान जब वरुण से पूछा गया कि वो शादी कब करेंगे तो उन्होंने कहा की हां वो शादी करना चाहते हैं कि अभी नहीं. फिलहाल तो वरुण अपनी काम में बिजी हैं. आपको बता दें सूजित सरकार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अक्टूबर’ की में वरुण धवन के साथ बनिता संधू नजर आएंगी. बनिता इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. ‘अक्टूबर’ फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी. 

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ के नए पोस्टर में दिखा टाइगर श्रॉफ का बागी अवतार, इस तारीख को होगी रिलीज

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म अक्टूबर का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन होगी रिलीज

 

Tags

Advertisement