फिल्म पद्मावत के रिलीज होते ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया से खूब बधाइयां मिल रही हैं. रानी पद्मावती के किरदार को बेहतरीन ढंग से बड़े पर्दे पर निभाने और उन पर फिल्माए जौहर सीन और उसको बखूबी से पेश करने के लिए दीपिका को फैंस से तारीफें बटोर रही हैं. अपने फिल्मी करियर में ढेरों किरदार निभाने के बाद दीपिका के लिए फिल्म पद्मावत में जौहर के सीन की शूटिंग करना उनके अबतक के निभाए किरदारों में से काफी चैलेजिंग था और स्पेशल भी. करणी सेना के हंगामें के बाद भी दीपिका के अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के निभाए किरदारों को भी फैंस खूब पसंद कर रहें है.
मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ आज पूरे देशभर में रिलीज हो गई है. फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जौहर का सीन करना एक एक्टर होने के नाते उनके लिए अबतक का सबसे स्पेशल और चैलेजिंग रोल में से एक था. एक दिन पहले ही फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बी-टाउन के सितारे, कुछ पत्रकार, फिल्म कास्ट और क्रू शामिल हुए थे. फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को शानदार अंदाज में बड़े पर्दे पर उतारने के लिए सोशल मीडिया से दीपिका पादुकोण को खूब बधाइयां मिल रही हैं.
अपने रोल के लिए लगातार मिल रही तारीफों से उत्साहित और एक फैन द्वारा उनके फिल्माए जौहर के सीन पर मिली तारीफ को देख दीपिका ने ट्वीट कर कहा,’ पद्मावत की शूटिंग के समय जौहर का सीन फिल्माना मेरे करियर के चैलेजिंग रोल में से एक था. दीपिका ने एक और यूजर को लिखा, “पिछले कुछ दिनों से इसकी शूटिंग चल रही थी और इसे शूट करना मेरे लिए काफी स्पेशल था”. वहीं एक और यूजर को दीपिका लिखती है जौहर के दृश्य को शूट करना उनके लिए किसी लाइफटाइम मोमेंट से कम नहीं है.
फिल्म समीक्षकों ‘पद्मावत’में एक्टर रणवीर सिंह के अभिनय की तारीफ कर रहे तो वहीं बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बीच की कमेस्ट्री को पसंद भी कर रहे हैं. दीपिका ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ”हम लोग बहुत उत्साहित हैं कि फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. यह बहुत इमोशनल, बहुत उत्साहित करने वाला है. मैं अपनी पूरी टीम की ओर से मीडिया का शुक्रिया कहना चाहती हूं कि मीडिया ने हमारा इतना साथ दिया. अब समय है जश्न मनाने का और यह देखने का कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.” बता दें कि, फिल्म पद्मावत सूफी कवि मलिक मोहम्मद जयसी पर आधारित है.’
https://twitter.com/deepikapadukone/status/956134787604975617
I haven’t watched #Padmaavat yet, but I am hearing so much abt how @deepikapadukone is the driving force of the film. She deserves every bit of praise and accolade. The Jauhar scene happens to be the biggest takeaway. Very happy for you my dearest. 😊👍
— Ram Kamal । राम कमल (@Ramkamal) January 24, 2018
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शहिद कपूर की फिल्म पद्मावत के लिए पाकिस्तान से आई अच्छी खबर
गुरुग्राम में स्कूल बस पर हुआ हमला तो भड़के एक्टर फरहान अख्तर, बोले- ये आंदोलन नहीं, आतंकवाद है