नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ सबरंग का फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. पिछले साल सितंबर में सरकार ने एफसीआरए के प्रावधानों के उल्लंघन और फंड का ट्रस्टी के निजी इस्तेमाल के आरोप में सबरंग का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था.
उत्तर प्रदेश कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से जान का खतरा बताते हुए केंद्र सरकार से कैडर ट्रांसफर की मांग की है. ठाकुर की पत्नी और आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने भी राज्य के खनन मंत्री गायत्री प्रजापति से जान का खतरा बताया है. बड़ी खबरों के लिए देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबर सिर्फ इंडिया न्यूज पर