Happy Republic Day GIF messages and wishes for 2018: हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. देश का पहला गणतंत्र दिवस 16 जनवरी 1950 को मनाया गया था. 69वां गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए बेहद ही खास है. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार राजपथ पर गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन करती है. इस दिन भारतीय सेना अपनी शक्ति का पदर्शन करते है.
नई दिल्ली. 26 जनवरी का दिन भारतवासियों के लिए बेहद ही खास दिन होता है. इस दिन हर भारतीय अपने आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस करता है. इस खास मौके पर पूरे देश में जश्न मनाया जाता है. 26 जनवरी को इंडिया गेट पर सरकार द्वारा परेड का भव्य आयोजन किया जाता है. 69वां गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए बहुत ही खास होने वाला है. गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन में विश्व की बड़ी हस्तियां हमेशा से गवाह बनती आई है. इस गणतंत्र दिवस पर 10 देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भारत के 69वां गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए निमत्रंण भेजा गया है. ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय गणतंत्र दिवस पर 10 देशों की शक्तियां एक साथ शामिल होगी. अब तक एक या दो ही देश गणतंत्र दिवस के मौके पर शामिल होते थे लेकिन 69वां गणतंत्र दिवस पर 10 देशों की शक्तिया एक साथ मौजूद होगी.
गणतंत्र दिवस का आयोजन भारत के संविधान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. भारत संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया. उसके बाद हर साल संविधान के सम्मान में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया जाने लगा. इस दिन राजपथ से लेकर इंडिया गेट तक परेड की जाती है. इस दिन पूरा देश देशभक्ति में डूबा रहता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. साथ ही शहीदों के परिवार को सम्मान दिया जाता है.26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद गर्व से भरा दिन होता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत अपनी शक्ति का पदर्शन कर विश्व के सभी ताकतवर देशो को भारतीय सस्कृंति और शक्ति से परिचय कराता है.