UP 68500 Assistant Teacher Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश में 68 हजार 500 सहायक शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. इसके आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए होगा. परीक्षा 12 मार्च को संभावित है. 12 मार्च को ही यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म हो रही है. जो अभ्यर्थी दो साल D.El.Ed., BTC, या डिस्टेंस एजुकेशन से दो साल की BTC कर चुके हैं. स्पेशल एजुकेशन D.El.Ed, BTC या BTC Urdu या चार साल की B.El.Ed. डिग्री ले चुके हैं और टीचर्स पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं वे ही इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं.
इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आज विज्ञापन जारी होगा. विज्ञापन जारी होने के बाद 25 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. परीक्षा के लिए 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. शिक्षक भर्ती परीक्षा 12 मार्च को होगी. परीक्षा के करीब दो माह बाद 15 मई को परिणाम घोषित होगा. यूपी सरकार ने सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को दी है. इस परीक्षा में 10 लाख आवेदन आने की संभावना जताई जा रही है.
उच्चाधिकारियों के मुताबिक, सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से विद्यालयों की सूची मंगाई गई है. 12 मार्च को ही यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा भी खत्म होगी. ऐसे में भर्ती परीक्षा का समय सुबह 10 से दिन में एक बजे तक निर्धारित किया गया है. शाम की पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों से विद्यालयों की सूची का इंतजार है. चयनित विद्यालयों की सूची संबंधित जिलों में भेजी जाएगी, वहां डीएम की अध्यक्षता में कमेटी परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देगी.
9 फरवरी को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर उसमें अगर किसी तरह की गड़बड़ी है तो अभ्यर्थी 13 से 15 फरवरी के बीच कर ऑनलाइन संशोधन सकेंगे. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल आवेदकों की संख्या पता चल सकेगी.
अनिवार्य योग्यता:
जो उम्मीदवार दो साल D.El.Ed., BTC, या डिस्टेंस एजुकेशन से दो साल की BTC कर चुके हैं. स्पेशल एजुकेशन D.El.Ed, BTC या BTC Urdu या चार साल की B.El.Ed. डिग्री ले चुके हैं और टीचर्स पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं वे ही अप्लाई कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस:
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस भरनी होगी वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को 400 रुपये फीस जमा करनी होगी. फीस फॉर्म भरने के दौरान ही जमा करनी होगी.
SBI Clerk recruitment 2018: क्लर्क ग्रेड के लिए निकली 9000 से ज्यादा की बंपर भर्ती