आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा को पार्टी प्रवक्ता पद से दो महीने के लिए निलंबित कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार लांबा ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय को हटाए जाने के बारे में पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था. जिससे पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी नाराज थे. इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई है.
Aam Aadmi Party’s Alka Lamba suspended from the position of party spokesperson for two months
— ANI (@ANI_news) June 16, 2016
मैं पार्टी की एक अनुशासित कार्यकर्त्ता हूँ और पार्टी के हर फैसले का सम्मान करती हूँ,मुझसे अनजाने में भी अगर कोई गलती हुई होगी तो मैं उसका1/1
— Alka Lamba (@LambaAlka) June 16, 2016
मैं उसका पश्चाताप जरूर करुँगी,ताकि मेरी वजहा से पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को किसी भी तरहा का कोई भी नुक्सान ना पहुँचे1/2
जय हिन्द!— Alka Lamba (@LambaAlka) June 16, 2016