AAP ने अलका को 2 महीने के लिए प्रवक्ता पद से किया निलंबित

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा को पार्टी प्रवक्ता पद से दो महीने के लिए निलंबित कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार लांबा ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय को हटाए जाने के बारे में पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था. जिससे पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी नाराज थे. इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement
AAP ने अलका को 2 महीने के लिए प्रवक्ता पद से किया निलंबित

Admin

  • June 16, 2016 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा को पार्टी प्रवक्ता पद से दो महीने के लिए निलंबित कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार लांबा ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय को हटाए जाने के बारे में पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया था. जिससे  पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी नाराज थे. इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हालांकि पद से हटाए जाने के बाद लांबा ने मामले में ट्वीट कर खुद को पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता बताया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि ‘मुझसे अनजाने में भी अगर कोई गलती हुई होगी तो मैं उसका पश्चाताप जरूर करुंगी, ताकि मेरी वजहा से पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को किसी भी तरहा का कोई भी नुक्सान ना पहुंचे.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
लांबा ने दिया था यह बयान
अलका ने पार्टी की लाइन से हटकर बयान दिया था कि प्रीमियम बस घोटाले में आरोप लगने पर गोपाल राय ने इस्तीफा दिया है ताकि जांच हो सके. अलका लांबा ने जो कहा वो आम आदमी पार्टी की लाइन नहीं थी. आप और केजरीवाल सरकार ने यही कहा है कि खराब सेहत के कारण गोपाल राय ने परिवहन विभाग छोड़ा है.
 

Tags

Advertisement