पटना. बिहार बोर्ड परीक्षा में फर्जी टॉपर्स मामले में बोर्ड के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रही. बिहार कोर्ट ने वारंट जारी कर एक्स चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह के गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.
पटना सिविल कोर्ट के मुताबिक चेयरमैन लालकेश्वर इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी पाएं गए है और अपने पद से इस्तीफा देने के बाद वह इस मामले में सहायता नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा में फर्जी टॉपर्स मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी ने जीए इंटर कॉलेज की केंद्र अधीक्षक और प्रिंसिपल शैल कुमारी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि टॉपर कांड के मुख्य आरोपी बच्चा राय अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. बच्चा रॉय का कहना है कि मै निर्दोष हूं. अगर मेरे खिलाफ कोई सुबूत है तो मुझे दिखाएं. बता दें कि पुलिस ने बच्चा रॉय को वैशाली से गिरफ्तार किया था. बच्चा राय विशुन राय कॉलेज का प्रिंसिपल है.
इसके अलावा दो क्लर्क और एक चपरासी को भी गिरफ्तार किया गया है. जीए इंटर कॉलेज बिशुन राय कॉलेज का परीक्षा केंद्र था.
क्या है पूरा मामला