Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Padmaavat Movie Release LIVE Updates: ऋषिकेश में पद्मावत का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

Padmaavat Movie Release LIVE Updates: ऋषिकेश में पद्मावत का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना हिंसक प्रदर्शन पर उतर आई है. करणी सेना ने देशभर में कई जगह पर उग्र विरोध प्रदर्शन किया. शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. करणी सेना हर हाल में फिल्म की रिलीज रोकने की मांग पर अड़ी है.

Advertisement
Padmaavat Controversy Live Karni sena
  • January 24, 2018 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आज रिलीज हो रही है. फिल्म दिखाए जाने को लेकर राज्य सरकारें भी सतर्क हैं. उत्तराखंड में सभी मल्टीप्लेक्स के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं राजस्थान, गोवा और मध्य प्रदेश के मल्टीप्लेक्स मालिकों ने फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया है. फिल्म को लेकर देशभर में विरोध उग्र विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. फिल्म बैन की मांग को लेकर करणी सेना और राजपूत समुदाय के लोग लगातार फिल्म बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. फिल्म को लेकर देशभर में कई स्थानों पर आगजनी, तोड़फोड और हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस फिल्म को बैन किए जाने की मांग को लेकर करणी सेना फिल्म मेकिंग के दौर से ही विरोध कर रही है. करणी सेना ने धमकी दी थी कि अगर फिल्म रिलीज की गई तो मामला बिगड़ जाएगा. फिल्म के गाने ‘घूमर’ पर भी काफी विवाद हुआ था. फिल्म को लेकर उठे बवाल को देखते हुए और राजस्थान में राजपूत करणी सेना की मांग पर जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में घूमर गाने पर परफॉर्मेंस और नृत्य पर बैन लगा दिया है.

पद्मावत की स्पेशल स्क्रीनिंग 23 जनवरी को ही हो चुकी है. फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि इसमें राजपूतों की भावनाएं आहत करने वाली बात नहीं है बल्कि गौरव की बात की गई है. इसके बावजूद करणी सेना पिछले तीन दिन से लगातार तोड़फोड़ और हिंसा कर रही है. गुजरात के अहमदाबाद, हरियाणा के फरीदाबाद आदि में थियेटरों को निशाना पहले ही बनाया जा चुका है. मेरठ में पीवीएस मॉल में पर पत्थरबाजी की गई. वहीं मथुरा में प्रदर्शनकारियों ने भूतेस्वर रेलवे स्टेशन पर रेल रोककर प्रदर्शन किया. हालांकि सिनेमाघरों के बाहर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली जयपुर हाईवे भी जाम किया.

राजपूत करणी सेना ने बुधवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से फिल्म पद्मावत के खिलाफ जनता कर्फ्यू लगाने की मांग की. करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कलवी ने संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर अपने पुराने रुख पर कायम हैं. उन्होंने देशभर में फिल्म बैन कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि वह हिंसा का समर्थन नहीं करते और यह सब जो हो रहा है, वह संजय लीला भंसाली के झूठ के कारण है. शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.

LIVE Updates:

ऋषिकेश में फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस से झड़प हो गई।

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारियों ने टायर फूंके और हवा में तलवारें लहराईं।

जयपुर में बाइक पर बैठकर पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते करणी सेना के सदस्य। शहर की सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में लोग बाइक पर सवार होकर सड़कों पर नजर आए। 

-करणी सेना के सदस्यों ने लखनऊ के नोवल्टी सिनेमा के बार लोगों को गुलाब देकर फिल्म नहीं देखने का आग्रह किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम उन लोगों को पैसा देंगे, जिन्होंने टिकट खरीदा है। 

-राजस्थान में प्रदर्शनकारियों ने पद्मावत के विरोध में दुकानों में तोड़फोड़ की। ये सभी फिल्म की रिलीज रोकने की मांग कर रहे हैं।

मल्टीप्लेक्स ऑनर एसोसिएशन का फैसला- राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा में नहीं दिखाई जाएगी फिल्म पद्मावत. सिर्फ मल्टीप्लेक्स ने फिल्म चलाने से मना किया है, सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म चलेगी.

गुरुग्राम में स्कूल बस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इससे पहले रोडवेज बस को आग लगा दी थी. हरियाणा के गुरूग्राम सहित अन्य कई संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लगाई गई है. जिन मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होनी है वहां पुलिस बल तैनात किया गया  है.

गुरुग्राम में इनॉक्स गुरुग्राम ड्रीम्ज में फिल्म पद्मावत के रिलीज होने से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. करणी सेना ने गुरुग्राम में दो दिन पहले फिल्म न देखने की चेतावनी के पर्चे बांटे थे.

जम्मू में इंद्रा थिएटर पर करणी सेना के समर्थकों ने हमला कर तोड़फोड़ की और बुकिंग काउंटर पर पेट्रोल बम फेंका जिस से आग लग गई. प्राप्त जानकारी के मुताबित, करणी सेना के कुछ समर्थक इंद्रा थिएटर पहुंचे और पेट्रोल बम से हमला कर दिया जिस से थिएटर के बुकिंग काउंटर में आग लग गई. प्रदर्शनकारियों ने थिएटर पर पथराव भी किया जिसमें थिएटर के कुछ शीशे टूट गए.

ग्रेटर नोएडा के चार मॉल में से सिर्फ एक में फ़िल्म पद्मावत दिखाई जाएगी जिसको लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है.पद्मावत अंसल मॉल फ़िल्म नही दिखाई जा रही है.
ग्रेंड वेनिस मॉल फ़िल्म नही दिखाई जा रही है.
आई नॉक्स मॉल फ़िल्म नही दिखाई जा रही है.
ओमेक्स मॉल में फ़िल्म दिखाई जाएगी जिसमें 9.15 पर पहला शो है

अलाउद्दीन खिलजी: रणवीर सिंह का हाथ पकड़कर पद्मावत की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं पद्मावती दीपिका पादुकोण

Tags

Advertisement