मुंबई. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का 40 मिनट का वीडियो जो सेंसर ने कट कर दिया था, उस वीडियो के साथ पूरी मूवी इंटरनेट पर लीक हो गई है. एक अंग्रेजी पॉर्टल के मुताबिक, फिल्म में 40 मिनट की कॉपी भी लीक हुई है, लीक्ड वर्जन में शाहिद कपूर का यूरिनेशन वाला सीन भी है, जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने फाइनल वर्जन से हटाने को कहा था. इस लीक वीडियो में फिल्म के वैसे सीन है जिससे CBSC ने आपत्ति जताई थी. बता दें कि इस वीडियो के लीक होने के बारे में उड़ता पंजाब टीम के किसी सदस्य ने कोई बयान या प्रेस कॉन्फेंस नहीं किया है. बता दें कि यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है.