कर्मचारियों को 1 अगस्त से मिल सकता है 7वें वेतनमान का तोहफा

केंद्र सरकार जल्द ही 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनधारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अगस्त से कर्मचारियों को 6 महीने के एरियर के साथ बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी. 7वें वेतन आयोग पर सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति की मंगलवार बैठक हुई. माना जा रहा है कि इस अधिकार प्राप्त समिति की यह अंतिम बैठक थी.

Advertisement
कर्मचारियों को 1 अगस्त से मिल सकता है 7वें वेतनमान का तोहफा

Admin

  • June 15, 2016 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. केंद्र सरकार जल्द ही 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनधारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अगस्त से कर्मचारियों को 6 महीने के एरियर के साथ बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी. 7वें वेतन आयोग पर सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति की मंगलवार बैठक हुई. माना जा रहा है कि इस अधिकार प्राप्त समिति की यह अंतिम बैठक थी. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्टों के अनुसार जुलाई तक की बढ़ी हुई सैलरी एक अगस्त 2016 को 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनधारियों के खातों में जमा होगी. हालांकि, यह साफ नहीं है कि पिछले छह महीने का पूरा एरियर एक अगस्त को ही कर्मचारियों के खाते में जमा होगा अथवा इसे समय-समय पर जमा किया जाएगा. 
 


Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि केंद्र सरकार 7वें वेतनमान को 1 जनवरी 2016 से प्रभावी करने पर विचार कर रही है. 7वें वेतन आयोग ने सरकार को 2,50,000 रुपए का अधिकतम मूल वेतन और 18,000 रुपए का न्यूनतम मूल वेतन का सुझाव दिया था. इसके अलावा 30 प्रतिशत की वृद्धि को मानें तो मासिक वेतन क्रमशः 23,400 रुपए के न्यूनतम स्तर और 3,25,000 रुपए के अधिकतम स्तर तक पहुंच सकता है. 

Tags

Advertisement