ऑक्सफेम की रिपोर्ट को लेकर कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर किए गए हमले का जवाब बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर के दिया. राहुल ने ट्वीट किया था कि दावोस में पीएम को बताना चाहिए कि क्यों भारत में प्रतिशत लोगों का 73 फीसदी हिस्सा संपत्ति पर कब्जा है.
नई दिल्लीः बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. दावोस में पीएम के भाषण को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि वह दावोस में दुनिया को बताएं कि क्यों भारत में प्रतिशत लोगों का 73 फीसदी हिस्सा संपत्ति पर कब्जा है. जिस पर संबित पात्रा ने जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि वह पीएम को परेशान ना करें क्योंकि वह राष्ट्रनिर्माण में व्यस्त है. आपके सवाल का जवाब मैं दूंगा.
राहुल के ट्वीट का जवाव देते हुए संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि ‘श्री राहुल गांधी जी पीएम को डिस्टर्ब क्यों करते हैं, वह भारत में निवेश लाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं, मैं आपके सवाल का जवाब दूंगा सर।’ इसके बाद संबित पात्रा ने लिखा, ‘राहुल जी ये आपके पूर्वजों की देन है, जिन्होंने आजादी के बाद ज्यादातर दिनों तक भारत पर राज किया, और यही वजह है कि भारत के एक प्रतिशत लोगों के पास 73 फीसदी जायदाद है.’
Why disturb the PM Sh @OfficeOfRG ji ..He’s working hard to attract investment to India
I will answer your question Sir ..
Rahul ji it’s the misgivings of your ancestors who ruled India for most of the time since independence that 1% of India’s population gets 73% of wealth! https://t.co/ZrtBV0dfFv— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 23, 2018
Dear PM,
Welcome to Switzerland! Please tell DAVOS why 1% of India’s population gets 73% of its wealth? I’m attaching a report for your ready reference. https://t.co/lLSNOig5pE— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 23, 2018
बता दें कि कुछ दिन पहले ऑक्सफेम की रिपोर्ट में कहा गया था कि साल 2017 में भारत में जितनी संपत्ति कमाई गई है उसका 73 प्रतिशत हिस्सा भारत के एक फीसदी लोगों के पास गया है. जिसको लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राहुल के इस ट्वीट के जवाब में संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी पर हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने फिर बोला PM मोदी पर हमला, खुद को बताते हैं आम, खास को गले लगाना काम