हैदराबाद. पिछले दिनों सीवरेज वाटर में पोलियो का वायरस मिलने हड़कंप मच गया है. खबर से चिंतित तेलंगाना सरकार ने इसके खिलाफ स्पेशल कैंपेन शुरू करने का फैसला किया है. यहां मिला वायरस वीडीपीवी टाइप-2 है. इसका पता लैब टेस्ट के दौरान लगा. ये वायरस पोलियो के संपूर्ण उन्मूलन के बाद कई जगहों पर निगरानी व्यवस्था के तहत जांच के दौरान पाया गया. बता दें कि भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है.
बता दें कि 17 मई को नियमित जांच के दौरान सीवरेज से वायरस पाया गया. हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों से 30 सैंपल लिए गए थे. इससे पहले बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी इस प्रकार के मामले सामने आये हैं. राज्य के प्रमुख सचिव राजेश्वर तिवारी ने बताया कि सरकार ने रंगारेड्डी जिले में आगामी 20 से 26 जून तक पोलियो के खिलाफ स्पेशल अभियान की शुरुआत करेगी. यह अभियान छह हफ्ते से तीन साल की उम्र के बच्चों के लिए चलाया जाएगा.