मोदी पर बरसे लालू, पूछा कहां गए अच्छे दिन

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज को पूरी तरह विफल करार दिया. एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'उद्योगपति और व्यावसायी भारत छोड़ रहे हैं। सैकड़ों किसान आत्महत्या कर रहे हैं, युवा बेरोजगार हैं..कहां हैं अच्छे दिन, जिसका मोदी ने वादा किया था.'

Advertisement
मोदी पर बरसे लालू, पूछा कहां गए अच्छे दिन

Admin

  • May 22, 2015 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज को पूरी तरह विफल करार दिया. एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘उद्योगपति और व्यावसायी भारत छोड़ रहे हैं। सैकड़ों किसान आत्महत्या कर रहे हैं, युवा बेरोजगार हैं..कहां हैं अच्छे दिन, जिसका मोदी ने वादा किया था.’

पूर्व रेलमंत्री ने कहा, ‘मोदी सरकार सभी मोर्चो पर विफल है. देश के लोगों से कहा गया कि कालेधन के रूप में विदेश में जमा 26 लाख करोड़ रुपये वापस लाए जाएंगे, लेकिन अब भाजपा अध्यक्ष (अमित शाह) कहते हैं कि वह तो एक जुमला था.’ उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ की पूरी अवधारणा गलत है, क्योंकि मोदी ने तो वोट पाने के लिए सिर्फ सपने बेचे हैं.

लालू ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े मंत्रालयों के बजट में कटौती कर दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह हर मंत्री पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मंशा के अनुरूप काम करने का दबाव बनाए हुए हैं. राजद प्रमुख ने कहा, ‘इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. यह सरकार कभी किसी मुद्दे पर कारगर साबित नहीं हुई है. प्रधानमंत्री सिर्फ दुनिया की सैर करने में लगे हैं.’

IANS

Tags

Advertisement