shivpal yadav birthday kumar vishwas attack on AAP: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिहं के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस समारोह में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा टिकट बंटवारे को लेकर नाराज कुमार विश्वास ने आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. विश्वास ने कहा कि वो और शिवपाल सिहं अपनी अपनी पार्टी के आडवाणी हो गए हैं.
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हुआ. इस पार्टी में शिवपाल सिंह की पार्टी की अंदरूनी कलह नजर आई तो वहीं दिल्ली से स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे कुमार विश्वास भी अपने दुखों को बयां करते दिखाई दिए. शिवपाल सिंह ने अपने जन्मदिन पर माहौल को रोमांचक बनाने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी शान थे कुमार विश्वास. इस समारोह में कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं की पंक्तिओं के जरिए खुद के राजनीति जीवन और शिवपाल सिंह के प्रति संवेदना व्यक्त की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवपाल सिंह के जन्मदिन के मौके पर काफी भीड़ थी इस दौरान कुमार विश्वास अपनी कविता के जरिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि मैं और शिवपाल जी अपनी अपनी पार्टी के आडवाणी हो गए हैं. जिसके बाद सभी लोग जोर जोर के ठहाके लगाने लगते हैं. इसके आगे कुमार विश्वास कहते हैं हम दोनों सिर्फ मुख्यमंत्री के बनाने का काम करते हैं. इतना ही नहीं कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि पहले ‘मेरे लफ्जों पे मरते थे वो अब कहते हैं…मत बोलो’. कुमार विश्वास ने इस पंक्ति के जरिए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुआ। pic.twitter.com/7VmYeK2p2X
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 22, 2018
समाजवादी पार्टी के बीच मचे पिछले साल के घमासान के बाद एक बार फिर शिवपाल सिंह ने बयान दिया कि वो आज भी अपने बड़े भाई मुलायम सिंह के साथ हैं. मीडिया के द्वारा नई पार्टी बनाए जाने पर शिवपाल सिंह ने कहा कि वो समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के आज्ञाकारी हैं वो अभी भी वही करेंगे जो उनके भाई कहेंगे. बता दें शिवपाल सिंह ने नई पार्टी बनाए जाने के संकेतों को नकारा है. गौरतलब है कि वहीं कुमार विश्वास राज्यसभा चुनावों के बाद से पार्टी के संयोजक और आप से खफा चल रहे हैं. कुमार विश्वास ने लाभ के पद मामले में 20 अयोग्य विधायकों पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि मैंने मैंने नियुक्ति को लेकर सुझाव दिए थे, लेकिन पार्टी में उनकी नहीं सुनी गई.
जन्मदिन के अवसर पर इटावा में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुआ। pic.twitter.com/vXYoJ8nJa9
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 23, 2018