Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OSCAR 2018 NOMINATIONS: द शेप ऑफ वॉटर को मिले 13 नॉमिनेशन, सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित हुई गेट आउट

OSCAR 2018 NOMINATIONS: द शेप ऑफ वॉटर को मिले 13 नॉमिनेशन, सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित हुई गेट आउट

ऑस्कर 2018 के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हो चुकी है. 'द एकेडमी' ने इनकी घोषणा की है. बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में धाक जमा रहीं फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एकेडमी अवॉर्ड 2018 (ऑस्कर) के नॉमिनेशन को अनाउंस करती दिखेंगी. ऑस्कर नॉमिनेशन से जुड़ी अनाउंसमेंट को हॉलीवुड के ए लिस्ट एक्टर ही करते नजर आने वाले हैं. ऐसे में प्रियंका का भी इसमें शामिल होना काफी बड़ी बात है.

Advertisement
ऑस्कर नॉमिनेशन OSCAR 2018 NOMINATIONS
  • January 23, 2018 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

न्यूयॉर्क. फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर 2018 के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हो चुकी है. ‘द एकेडमी’ ने इसकी घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जारी कर दी है. फिल्म को लेकर विभिन्न कैटेगरी में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री से आवेदन मिलते हैं. जिसके बाद ज्यूरी कुछ चुनिंदा फिल्म, फिल्म निर्माता, कलाकार, सह कलाकार आदि की श्रेणी में यह पुरस्कार देती है. टिफ्फेनी हैडिश और एंडी सेर्किस ने मंगलवार को 2018 के ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की घोषणा की है.

फिल्म द शेप ऑफ वाटर ने इस बार सबसे ज्यादा ऑस्कर अर्जित किए हैं. 90वें अकेडमी अवॉर्ड के लिए इस फिल्म को विभिन्न कैटेगरी में 13 अवॉर्ड के नामित किया गया है. ऑस्कर अवॉर्ड 4 मार्च को दिए जाएंगे. वहीं फिल्म डुंकिर्क को 8 अवॉर्ड मिलेंगे. यह फिल्म अवॉर्ड के मामले में दूसरे नंबर है. फिल्म बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिस्सॉरी को 7 अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है.

इस बार बेस्ट पिक्चर के लिए ये नामांकन किये गए हैं…
कॉल मी बाई योर नेम
डार्केस्ट ऑवर
डंकिर्क
गेट आउट
लेडी बर्ड
फोटॉन थ्रेड
द पोस्ट
द शेप ऑफ वॉटर
थ्री बिलबोर्ड्स
आउट साइड एबिंग
मिसॉरी

डायरेक्टिंग में ऑस्कर नॉमिनीज हैं…
फिल्म डंकिर्क की डॉयरेक्टिंग के लिए क्रिस्टोफर नोलन

फिल्म गैट आउट के जॉर्डन पिले
फिल्म लेडी वर्ड के डायरेक्टर ग्रेटा गेर्विंग

फेंटम थ्रेड के डायरेक्टर पॉल थोमस एंडरसन

फिल्म द शेप ऑफ वॉटर के लिए गिलेर्मो डेल टोरो

लीडिंग एक्ट्रेस के नामांकन इस प्रकार हैं…
फिल्म द शेप ऑफ वॉटर की लीडिंग एक्ट्रेस शैली हॉकिंस

थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसॉरी में अभिनय के लिए फ्रेंसेस मैक्डॉर्मेंड

फिल्म आई, टोन्या में अभिनय के लिए मार्गॉट रॉबी

फिल्म लेडी बर्ड की अभिनेत्री साओर्स रोनान

फिल्म द पोस्ट की अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप..

लीडिंग एक्टर के नामांकन…
फिल्म कॉल मी बाई योर नेम के अभिनेता टिमोथी चालमेट.

फोटॉन थ्रेड के अभिनेता डेनियल डे-लेविस.

गैट आउट के अभिनेता डेनियल कलुया.

डार्केस्ट ऑवर के अभिनेता गैरी ओल्डमैन

रोमन जे इज्रेल एस्क. के अभिनेता डेंजल वॉशिंगटन.

ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए नामांकन…
फिल्म द बिग सिक. रिटेन बाई ऐमिली वी. जॉर्डन और कुमैल नानजियानी.

फिल्म गैट आउट. रिटेन बाई जॉर्डन पिले.

लेडी बर्ड, रिटेन बाई ग्रेटा गेर्विंग.

द शेप ऑफ वॉटर, स्क्रीनप्ले बाई गुइलेर्मो डेल टोरो और वानेसा टेयलर, स्टोरी- गुइलेर्मो डेल टोरो.

थ्री बिल्बोर्डस आउटसाइड एबिंग मिसॉरी, रिटेन बाई मार्टिन मैक्डॉनाघ.

इनके अलावा सारे नामांकन इस प्रकार हैं……

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अनाउंस करेंगी Oscars 2018 के नॉमिनीज, The Academy ने शेयर की तस्वीरें

 

Tags

Advertisement