Pro Wrestling League Season 3 Day 15: चौथे बॉउट में यूपी दंगल की जेनेत नेमेथ ने हरियाणा हैमर्स की पूजा सिहाग को आसानी से दी मात

प्रो रेसलिंग लीग के 15वें दिन के चौथे बॉउट में यूपी दंगल के जेनेत नेमेथ ने हरियाणा हैमर्स की पूजा सिहाग को 6-1 से आसानी से हरा दिया. यूरोपियन चैंपियन नेमेथ ने भारत की राष्ट्रीय चैंपियन सिहाग को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया और बहुत ही आराम से यह बॉउट जीता.

Advertisement
Pro Wrestling League Season 3 Day 15: चौथे बॉउट में यूपी दंगल की जेनेत नेमेथ ने हरियाणा हैमर्स की पूजा सिहाग को आसानी से दी मात

Aanchal Pandey

  • January 23, 2018 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 15वें दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं के 76 किलो के मुकाबले में यूपी दंगल की जेनेत नेमेथ ने हरियाणा हैमर्स की पूजा सिहाग को आसानी से हरा दिया. यूरोपियन चैंपियन नेमेथ इस मुकाबले में हावी रही और उन्होंने पहले राउंड में भारत की राष्ट्रीय चैंपियन सिहाग को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. नेमेथ पहले राउंड में 4-0 से आगे रहीं.

वहीं दूसरे राउंड में पूजा ने नेमेथ को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की और अंक जुटाने के प्रयास किए लेकिन नेमेथ के डिफेंस के आगे पूजा के हर दांव फेल होते दिखे. पांचवें मिनट में पूजा के एक और अटैक को नेमेथ ने विफल करते हुए दो और अंक बनाए और स्कोर को 6-0 कर लिया. राउंड के अंतिम मिनट में पूजा ने एक अंक बनाए लेकिन वह 6-1 के स्कोर के साथ बॉउट हार गई. इस तरह दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हो गई.

आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक पहल है, जिसका मकसद देश में कुश्ती को बढ़ावा देना है. 9 जनवरी से शुरु हुई लीग के तीसरे संस्करण मे पूरे भारत से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. इसमें विश्वभर के कुल 16 देशों से 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इस खास कुश्ती लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक पदक विजेता भी शामिल हैं, जिनमें महिला पहलवान भी शामिल हैं.

Pro Wrestling League Season 3 Day 15: हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी ने यूपी दंगल के विक्की चहर को 9-4 से हराया

Pro Wrestling League Season 3 Day 15: दिन के तीसरे बॉउट में हरियाणा हैमर्स के पहलवान खेतिक सबालोव ने यूपी दंगल के रेसलर बेकजोद अब्दुरखामानोव को 7-6 से हराया

 

Tags

Advertisement