Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘अक्टूबर’ का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन होगी रिलीज

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘अक्टूबर’ का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन होगी रिलीज

वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म अक्टूबर 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होने वाली है. फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस फिल्म की रिलीज और तारीख की जानकारी दी है. वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट का फर्स्ट लुक शेयर किया है. वरुण के अपो़जिट बनीता संधू इस फिल्म में नजर आएगी. बनीता कई एड और कमिर्शियल में काम कर चुकी है.

Advertisement
वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर इस साल 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होने वाली है.
  • January 23, 2018 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म अक्टूबर की रिलीज का फर्स्ट लुक का रिलीज हो गया है. फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श और वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर  एक वीडियो शेयर करते हुए इस फिल्म की रिलीज और तारीख की जानकारी दी है. वरुण की फिल्म अक्टूबर इस साल 13 अप्रैल में रिलीज होने वाली है. हाल ही में वरुण ने ट्वीट कर फिल्म अक्टूबर का पहला पोस्टर रिलीज किया था. बता दें कि, इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार बना रहे है. शूजीत सरकार इससे पहले फिल्म पिंक का निर्देशन कर चुके हैं फिल्म पिंक काफी हिट रही थी.

फिल्म में वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस बनीता संधू भी नजर आएंगी. बनीता संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना फिल्मी करियर शूरू कर रही है. बता दें कि, बनीता कई कमर्शियल एड में नजर आ चुकी है. शूजीत सरकार ने उनको एक एड में भी डायरेक्ट किया था जिसके बाद वो अपनी फिल्म अक्टूबर के लिए लीड हीरोइन की तलाश में थे. तभी किसी ने उनको बनीता संधू का नाम सजेस्ट किया था. वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘अक्टूबर’ के लिए एक्टर डीनो मोरिया से बॉक्सिंग भी सिख रहे है जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. बता दें कि कई दिनों से मीडिया गलियारों में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई थी. वरुण और नताशा मीडिया से नजरे बचाते हुए मूवी डेट पर जाते हुए भी दिखे. दोनों ने मीडिया से बचने की कोशिश की. फिल्म अक्टूबर के बाद वरुण फिल्म ‘सुई धागा’ में नजर आने वाले है.

https://www.instagram.com/p/BeP8v1GHklb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi

https://www.instagram.com/p/BeM12sDHiWW/?hl=hi&taken-by=varundvn

हांगकांग के मैडम तुसाद संग्रहालय में दिखेगी जुड़वां-2 के वरुण धवन की मोम की मूर्ति

शादी को लेकर वरुण धवन ने की खुलकर बात, नताशा दलाल को कर रहे हैं डेट

https://www.youtube.com/watch?v=UVbcaG2tfSE

Tags

Advertisement