यूपी के लोकसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन चुनाव को लेकर सरगर्मियां अभी से तेज होने लगी हैं. इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव की कन्नौज सीट से लड़ने का इशारा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि मुलायम सिंह मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे.
लखनऊः अगली साल यानी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव की सीट कन्नौज से लड़ने के संकेत दिए. संवाददाताओं से बातचीत करने के दौरान अगले लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘‘नेताजी (मुलायम सिंह यादव) तो मैनपुरी से लड़ेंगे. हमारी पार्टी तय करेगी कि किसको कहां से लड़ना है. कन्नौज लोहिया जी का है, मेरी इच्छा होगी कि मैं भी वहीं से लड़ूं.’’
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस वक्त कन्नौज से सांसद हैं. बता दें कि पिछली साल छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘अगर हमारा परिवारवाद है तो हम तय करते हैं कि अगले चुनाव में हमारी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी. भाजपा का भी परिवारवाद होगा. उसके परिवारवाद की भी बात करनी चाहिए. पूर्व सीएम के इस बयान के लिहाज से यह टिप्पणी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने 2012 में सीएम बनने के बाद कन्नौज के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद हुए उपचुनाव में डिंपल यादव निर्विरोध चुनी गई थी. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में डिंपल एक बार फिर कन्नौज की सीट से जीती थीं. बता दें कि डिम्पल यादव ने साल 2014 हुए लोकसभा में पार्टी के लिए जमकर प्रचार भी किया था.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का 2019 चुनाव पर राहुल गांधी को झटका, बोले- गठबंधन और सीटों पर किचकिच में समय बर्बाद होता है
अखिलेश यादव ने CM योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे पर ली चुटकी, बोले- जल्द दिखेगा इसका असर