पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी की पकौड़े की दुकान लगाने को रोजगार बताने की बात को लेकर उन पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'अगर टीवी चैनल के ऑफिस के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़े की दुकान लगाता है और रोज वह 200 रुपए कमाकर घर जाता है तो आप उसे रोजगार कहेंगे कि नहीं?’
अहमदाबादः एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पकौड़े की दुकान लगाने को रोजगार बताने को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. पटेल ने ट्वीट किया कि ‘बेरोजगार युवाओं को पकौड़े का ठेला लगाने का सुझाव एक चायवाला ही दे सकता है. अर्थशास्त्री ऐसा सुझाव नहीं देता’. हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी को चायवाला कहा है. पटेल के अलावा सोशल मीडिया पर भी बहुत से लोगों ने पीएम मोदी को उनकी टिप्पणी की वजह से घेरा था.
दरअसल पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को शुक्रवार (9 जनवरी) को साल 2018 का अपना पहला इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर चैनल के ऑफिस के बाहर को पकौड़े की दुकान लगाता है तो क्या वह रोजगार है या नहीं. पीएम ने कहा था कि उनकी सरकार ने रोजगार के अवसर पैदा किए और साथ ही लोगों को आर्थिक मदद भी दी.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/955306665422786561
उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना बनाई गई, जिसके तहत बिना किसी बैंक गारंटी के तहत लोगों को रोजगार के लिए रुपये दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर टीवी चैनल के ऑफिस के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़े की दुकान लगाता है और रोज वह 200 रुपए कमाकर घर जाता है तो आप उसे रोजगार कहेंगे कि नहीं?’ पीएम की इस बात को लेकर हार्दिक पटेल ने उन पर तंज कसा है.
हार्दिक पटेल बोले- सेक्स सीडी बनाने के चक्कर में बीजेपी गुजरात का मेनिफेस्टो बनाना भूल गई